iphone 16 plus
हम जानते है कि Apple की iPhone 17 Series को सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है, हालांकि लॉन्च से पहले ही इस सीरीज को लेकर यूजर्स में उत्साह दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 के मॉडल बड़े बदलावों के साथ पेश किए जा सकते हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max पर सबकी नजर होने वाली है। दोनों ही फोन्स को लेकर कई लीक सामने आ चुके हैं। इन लीक आदि से जानकारी मिलती है कि फोन्स में नया डिजाइन, ज्यादा उन्नत कैमरा और अड्वान्स AI Feature होने वाले हैं। आइए दोनों में क्या क्या मिलने वाला है, उसपर नजर डालते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज के डिजाइन को पूरी तरह से बदल देने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 में एक हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट देखने को मिलने वाला है, वहीं iPhone 17 Pro Max में आपको प्रीमियम फ़ील और ज्यादा मजबूत बिल्ड मिल सकता है। दोनों ही फोन्स में आपको एल्युमिनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है।
दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले पर आपको नई एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग देखने को मिलेगी, जो डिस्प्ले को मजबूती देने के साथ साथ इसका एक्सपीरियंस भी बेहतर करने वाली है। इसके अलावा इसके होने से फोन पर स्क्रैच भी देखने को नहीं मिलेंगे। iPhone 17 में एक 6.3-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, दूसरी ओर, iPhone 17 Pro Max में आपको एक 6.9-इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। दोनों ही फोन्स में आपको ProMotion Technology मिलने वाली है, इसके अलावा डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी आया सकता है।
किसी भी नए iPhone को कंपनी नए कैमरा के साथ ही पेश करती है। ऐसा ही इस बार भी हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि इस बार कंपनी अपने फ्रन्ट कैमरा को बढ़ाकर 24MP कर दे। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आपको 24MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है। अभी के लिए इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
iPhone 17 में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल रहा है। इसके अलावा Pro Model में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 48MP के ही हो सकते हैं। इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है।
Apple की परंपरा को देखा जाए तो कंपनी अपने नए फोन के साथ नए प्रोसेसर को भी लेकर आती है, इस फोन सीरीज को लेकर भी ऐसा कंपनी कर सकती है। iPhone 17 को कंपनी A19 चिप पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Pro Max मॉडल में कंपनी A19 Pro प्रोसेसर को जगह दे सकती है। iPhone 17 के को कंपनी 8Gb की रैम पर लॉन्च कर सकती है, जबकि iPhone 17 Pro Max को कंपनी की ओर से 12GB रैम पर लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 17 Series को 11 से 13 सितंबर के बीच पेश किया जा सकता है। जहां, iPhone 17 का शुरुआती प्राइस 79,900 रुपये के आसपास हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर iPhone 17 Pro Max को कंपनी 1,44,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर सकती है।