भूल जाइए 51 और 54 हजार, उससे भी सस्ता मिल रहा iPhone, सबसे कम कीमत वाले बेस्ट आईफोन की लिस्ट, देखें डील
दीवाली करीब है और देशभर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिव सेल का दौर जारी है. Amazon, Flipkart, Vijay Sales और Croma जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां Apple के कई iPhone मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. जहां हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज अब भी अपने रिटेल प्राइस पर बिक रही है, वहीं पुराने मॉडल्स पर कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इस समय सबसे सस्ता iPhone 47,499 रुपये में मिल रहा है, जो पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक डील मानी जा रही है.
SurveyiPhone 15: सबसे लोकप्रिय मिड-रेंज डील
अगर आप एक भरोसेमंद और पावरफुल iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone 15 इस सीजन की सबसे वैल्यू फॉर मनी डील साबित हो सकता है. 2023 में लॉन्च हुआ यह मॉडल अब Amazon पर 47,499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें Apple का A16 Bionic चिपसेट दिया गया है और 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले Ceramic Shield Glass से प्रोटेक्टेड है.
फोन में iOS 17 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है, जिसे बाद में iOS 26 Liquid Glass अपडेट मिला. इसका कैमरा सेटअप भी अपग्रेडेड है. इसमें 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं. डिजाइन के लिहाज से इसका कैमरा मॉड्यूल अब वर्टिकल एलाइन्ड है, जिससे इसे iPhone 16 से अलग पहचान मिलती है.
iPhone 16 की तुलना में iPhone 15 का प्रोसेसर थोड़ा पुराना है, लेकिन प्रदर्शन के लिहाज से अभी भी शानदार है. चूंकि iPhone 16 की कीमत लगभग 20,000 रुपये ज्यादा है, ऐसे में iPhone 15 का बेस मॉडल (128GB) 47,499 रुपये में एक बेस्ट बाय साबित होता है.
iPhone 16e: हल्का, कॉम्पैक्ट और गेमर्स के लिए बेहतर विकल्प
अगर आप कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं और सिंगल कैमरा से समझौता कर सकते हैं तो iPhone 16e एक अच्छा विकल्प है. यह मॉडल इस साल लॉन्च हुआ था और फिलहाल Reliance Digital पर 49,990 रुपये में उपलब्ध है. फोन का वजन मात्र 167 ग्राम है और इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.
यह Apple A18 चिपसेट पर चलता है और iOS 18.3.1 पर रन करता है. कैमरा सेक्शन में इसमें 48MP का मेन सेंसर और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हल्के वजन और दमदार प्रोसेसर के चलते iPhone 16e मोबाइल गेमर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.
iPhone 16: लंबी उम्र और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस वाला मॉडल
अगर आपका बजट 60,000 रुपये तक है, तो iPhone 16 भी विचार करने लायक है. इसे पिछले साल 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब Invent Store पर 60,900 रुपये में मिल रहा है (कैशबैक के बाद). इसमें iPhone 16e वाला ही A18 चिपसेट है, लेकिन आपको 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.
यह IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट फोन है, जो टिकाऊ और भविष्य के अपडेट्स के लिहाज से भरोसेमंद माना जाता है. अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं जो आने वाले कई साल तक प्रासंगिक बना रहे, तो iPhone 16 एक ठोस विकल्प है.
iPhone 16 Pro: प्रीमियम सेगमेंट में सटीक डील
जो यूजर्स प्रीमियम iPhone लेना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16 Pro इस समय एक अच्छी डील है. इसका 128GB वेरिएंट BigBasket पर 99,990 रुपये में मिल रहा है, जो Flipkart और Amazon से कम है. वहीं, 256GB वेरिएंट Flipkart पर 1,04,999 रुपये में उपलब्ध है, जिस पर Axis Bank कार्ड से अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट भी ली जा सकती है.
सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro अपने कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसमें 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है और iOS 18 पर चलता है. इसके कैमरा सेटअप में 48MP मेन, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हैं.
इस तरह, दीवाली सीजन में अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय सबसे बेहतर है. iPhone 15 और iPhone 16e अपने प्राइस पॉइंट पर सबसे वैल्यू-फॉर-मनी मॉडल साबित हो रहे हैं, जबकि iPhone 16 Pro उन यूजर्स के लिए है जो प्रीमियम क्वालिटी और लंबी परफॉर्मेंस चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile