Flipkart Big Billion Days: सेल शुरू होते ही नए लॉन्च हुए फोन्स पर होगी ऑफर्स की बरसात, साथ ही Flipkart देगा ढेरों लाभ

Flipkart Big Billion Days: सेल शुरू होते ही नए लॉन्च हुए फोन्स पर होगी ऑफर्स की बरसात, साथ ही Flipkart देगा ढेरों लाभ
HIGHLIGHTS

लेटेस्ट लॉन्च हुए फोन्स को Flipkart पर लाया जाएगा सेल में

Flipkart पर बेहद आसानी से सस्ते में ले सकेंगे अपना पसंदीदा स्मार्टफोन

3 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलने वाली है Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart बिग बिलियन डेज़ 2021 (Flipkart Big Billion Days) सेल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। त्योहारों के इस मौसम में हर साल यह सेल आयोजित की जाती है और पिछले सालों के रिकॉर्ड देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, 2021 में भी बेहतरीन पेशकश के साथ आने वाला है। Flipkart बिग बिलियन डेज़ 2021 (Flipkart Big Billion Days 2021) 3 अक्टूबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलने वाली है। सेल के दौरान कंपनी ऑफर्स को और भी बेहतर बनाने के लिए Flipkart स्मार्ट अपग्रेड प्लान (Flipkart Smart Upgrade plan), Flipkart क्विक (Flipkart Quick) जैसी सेवाएं भी पेश कर रही है। ग्राहकों को बढ़िया लाभ देने के लिए Flipkart नो कॉस्ट EMI, और कई बैंकों के साथ साझेदारी कर के एक्सट्रा डिस्काउंट, कैशबैक (discount and cashback) आदि ऑफर कर रही है। आने वाली सेल (upcoming sale) में Flipkart पर ढेरों नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स (latest smartphones) को पहली दफा सेल में लाया जाएगा। सेल शुरू होने से पहले ही iPhone 12 का प्राइस टीज़ कर दिया गया है। टीजर के मुताबिक, इसे Rs 49,999 से भी कम कीमत में सेल किया जा सकता है, एंडरोइड यूजर्स के लिए iPhone पर जाने का यह एक अच्छा मौका हो सकता है। जबकि, iPhone 12 mini की कीमत अभी टीज़ नहीं की गई है। हालांकि, यह बहुत बड़ी बात नहीं होगी अगर इस iPhone को Rs 40,000- Rs 43,000 के बीच में उपलब्ध कराया जाए। iPhone SE की कीमत Rs 30,000 से कम होने की उम्मीद है जो नए iPhone में सबसे कम कीमत में आ सकता है। 

आपकी शॉपिंग को बेहतर बनाने के लिए Flipkart ला रहा है Smart Upgrade plan

अगर आप किसी महंगे फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो Flipkart स्मार्ट अपग्रेड प्लान एक बढ़िया तरीका है। यह realme 8s, Motorola Edge 20 series, OPPO Reno6 series, realme GT series, realme X series और Flipkart पर उपलब्ध अन्य कई फोन्सपर उपलब्ध है। Flipkart Smart Upgrade Plan का लाभ सभी पेमेंट ऑप्शन पर लिया जा सकता है जिसमें कैश ऑन डिलिवरी (cash on delivery) भी शामिल है। आपको Flipkart का यह प्लान लेने के लिए केवल KYC (केवाईसी) पूरी करने के लिए ज़रूरी डॉकयुमेंट्स जमा करने होंगे। 

क्या है Flipkart Smart Upgrade Plan

Flipkart स्मार्ट अपग्रेड प्लान के तहत आप स्मार्टफोन की 70% कीमत अदा कर के इसे खरीद सकते हैं और 12 महीने बाद फोन वापिस कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने इसी स्मार्टफोन को उपयोग करना चाहते हैं तो बची हुई 30% रकम अदा कर के अपने फोन का उपयोग जारी रख सकते हैं। 

Flipkart Quick 90 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा आपका पसंदीदा फोन 12 से अधिक शहरों में Flipkart 90 मिनट के अंदर डिलिवरी देगा, जिससे आप कम से कम समय में अपना फोन पा सकें। Flipkart क्विक (Flipkart Quick) बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, नोएडा, गुरुगरम, गाज़ियाबाद और पंचकुला आदि शामिल हैं।

बैंक ऑफर्स की होगी भरमार

Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) के दौरान 0% इन्टरस्ट के साथ नो कॉस्ट EMI और प्रोसेसिंग फी जैसे लाभ मिलने वाले हैं। सेल में आप अपने पुराने फोन को बढ़िया एक्स्चेंज रेट पर बदल कर मिनिमम Rs 1000 तक का लाभ पा सकते हैं। साथ ही आप ICICI और Axis बैंक कार्ड्स पर 10% एक्सट्रा डिस्काउंट, पेटीएम (Paytm) पर कैशबैक पा सकते हैं।

Rs 7000 से भी कम में आने वाले इन नए फोन्स को किया जाएगा सेल

MarQ M3 Smart

MarQ M3 Smart में 6.08 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन ओक्टा-कोर  प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 2GB रैम व 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Marq M3 Smart

POCO C3

POCO C3 (पोको सी3) में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1600 x720 पिक्सल रहेगा और इसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा जो इसे 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करने में मदद करेगा। फोन को ड्यूल टोन फिनिश दिया जाएगा और डिवाइस आर्कटिक ब्लू, मैट ब्लैक और लाईं ग्रीन विकल्प में लाया जाएगा। C3 का मेजरमेंट 9 mm है और इसका वज़न 196 ग्राम है।

Poco C3

realme narzo 50i

realme narzo 50i में भी दो स्टोरेज ऑप्शन हैं। इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB विकल्प की कीमत 8,999 रुपये है। realme narzo 50i की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है। यह यूनिस्क 9863 चिपसेट पर काम करता है।

Rs 7000 से Rs 10,000  के बीच आने वाले इन नए फोन्स को किया जाएगा सेल

realme narzo 50A 

realme narzo 50A फोन में 6.5 इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। बैक में कैमरा मॉड्यूल के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 भी दिया गया है। 

Infinix Hot 11

Rs 7000 से Rs 10,000 के बीच की श्रेणी में यह फोन Helio G70 द्वारा संचालित है। सेल में आप इस फोन को बढ़िया दाम में खरीद सकते हैं। डिवाइस में 6.78 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है।

infinix hot 11

POCO C31

POCO C31 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन के बारे मेंज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी POCO C31 स्मार्टफोन को Realme Narzo 50 और Redmi 10 Prime की टक्कर में पेश करेगी। 

poco c31

Rs 15000 से Rs 25000 की श्रेणी वाले ये फोन आएंगे सेल में

Samsung Galaxy F42 5G

Samsung की ओर से आया नया 5G फोन भी Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल में आने वाला है। यह 5जी फोन (5G phone) 64MP ट्रिपल कैमरा और डिमेन्सिटी 700 प्रॉसेसर जैसे खास स्पेक्स के साथ आया है, जिसकी कीमत Rs 17,999 रखी गई है। 

galaxy f42 5g

OPPO F19s

दिवाली पर नया लिमिटेड एडिशन फेस्टिव कलर में आएगा। अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो sAMOLED डिस्प्ले व 5000mAh की बैटरी इसे खास बनाती है। आप इस फोन को Rs 15000 से Rs 25000 की श्रेणी का एक बढ़ैया विकल्प मान सकते हैं।

oppo f19s

Rs 30000 से अधिक है बजट तो ये हैं नए विकल्प

Motorola Edge 20 Pro

मोटो एज 20 प्रो (Motorola Edge 20 Pro) में 6.7 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है, जो क्रिस्टल क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए OLED तकनीक के साथ आता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है।

OPPO Reno6 Pro 5G Diwali Edition

दिवाली के मौके पर इस खास एडिशन को फ्लिप्कार्ट सेल (Flipkart sale) में पेश किया जा रहा है। Oppo Reno 6 Pro 5G भी कलर OS 11.3 पर आधारित एंडरोइड 11 पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें 6.55 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिवाइस MediaTek Dimensity 1200 SoC से लैस है और इसे 12GB रैम व 256GB स्टोरेज दिया गया है।

reno6 pro diwali edition

Vivo X70 Pro

X70 Pro 50MP अल्ट्रा-सेन्सिंग गिम्बल कैमरा से लैस यह फोन डिमेन्सिटी 1200 प्रॉसेसर से लैस है। इसका कैमरा जीस ओपटिक्स के साथ 60x ज़ूम तक ऑफर करता है। जो इसे बढ़िया स्मार्टफोन कैमरा का खिताब दिलाता है। Vivo का यह नया फ्लैगशिप फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ केवल Flipkart पर सेल किया जाएगा। 

[ब्रांड स्टोरी]

Brand Story

Brand Story

Brand stories are sponsored stories that are a part of an initiative to take the brands messaging to our readers. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo