सोशल मीडिया आज सिर्फ मनोरंजन या नेटवर्किंग का जरिया नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल पहचान के लिए एक भी एक जरिया बन चुका है, इस समय इसे एक साधन नहीं माना जा सकता है, इस समय तो यह जीवन के एक अभिन्न हिस्से के तौर पर परिभाषित किया जा सकता है। इन दोनों अगर गणना की जाए तो करोड़ों लोग दुनिया भर में WhatsApp, Instagram और Facebook का इस्तेमाल हर दिन कर रहे हैं, लेकिन जिस तेजी से हमारी दुनिया ऑनलाइन होती जा रही है, उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराधी भी हमारी निजी जानकारियों तक पहुँच बनाने और उसे चोरी करने में सक्षम होते जा रहे हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एक छोटी-सी लापरवाही, जैसे अनजान किसी लिंक पर क्लिक कर देना, किसी भी अनजान के साथ पासवर्ड शेयर कर देना या किसी भी कारण से अपने डिवाइस सिक्योरिटी को नजरअंदाज करना आपके इन अकाउंट्स के हैकिंग, डेटा लीक या मिसयूज का कारण बन सकते हैं? खास तौर पर WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स साइबर अपराधियों का सीधा निशाना होते हैं, अब यह भी साफ है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षित रहना कितना जरुरी है। इसे लेकर हमने Cybercrime Investigator & National Security Expert अमित दुबे से बात की और उन्होंने सभी की ऑनलाइन खासकर सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं, जिनके बारे में आप नीचे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
अमित दुबे की और से कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपको अभी के अभी फॉलो कर लेने चाहिए। आइये जानते है कि वह WhatsApp, Instagram और Facebook पर सुरक्षित रहने के लिए क्या सुझाव दे रहे हैं।
साइबर अपराधियों से अपने WhatsApp, Instagram और Facebook अकाउंट्स को कैसे सुरक्षित रहें, एक्सपर्ट अमित दुबे इसे लेकर यूजर्स से कुछ सेटिंग आदि को बदलने के लिए और कुछ जरुरी बातें कह रहे हैं।
Profile → Settings → Privacy → Private Account: ऑन करें (ताकि सिर्फ Approve किए हुए लोग फॉलो कर सकें)।
Messages: “Only people you follow” को DM कर सकें।
Story: “Close Friends” या “Followers you choose” तक लिमिट करें।
Phishing से बचाव
Settings → Security → Emails from Instagram → यहाँ सिर्फ official Instagram emails ही मिलेंगी, बाकी सब फेक मानें।
Third-Party Apps इसी समय हटा दें
Settings → Security → Apps and Websites → कोई अनजान app को Remove करें।
Facebook Security Settings
यहाँ भी अमित दुबे का कहना है कि सबसे पहले Two-Factor Authentication (2FA) को एनेबल करना चाहिए।
Settings → Security and Login → Two-Factor Authentication → SMS या Authenticator App से ऑन करें।
Login Alerts
Settings → Security and Login → Get alerts about unrecognized logins → Enable करें।
Privacy Settings
Settings → Privacy → Who can see your posts? → Friends only पर सेट कर दें।
Who can look you up with your phone/email? → Friends पर सेट कर दें।
Do you want search engines to link to your profile? → No पर सेट कर दें।
Profile Lock (Strong Privacy Feature in India)
Profile → 3 dots → Lock Profile करके रखें।
इससे सिर्फ friends ही full profile देख पाएंगे।
Check Active Sessions
Settings → Security and Login → Where you’re logged in → अगर कोई unknown device है, तो तुरंत Logout करें।
अमित दुबे किसी भी WhatsApp, Instagram या Facebook यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए उन्हें अलग से कुछ टिप्स दे रहे है, आइये इनके बारे में भी जानते हैं।
कभी OTP, QR Code, या Password किसी भी अनजान के साथ फोन पर शेयर न करें।
हर अकाउंट का अलग और Strong Password रखें।
सभी ऐप्स और फ़ोन को अपडेटेड रखें।
Public Wi-Fi पर Banking या social media login करने से परहेज करें।
किसी भी संदिग्ध Links/Attachments पर कभी क्लिक न करें, आदि।
अगर आप एक्सपर्ट की इन बातों का ध्यान रखते हैं तो जाहिर तौर पर आपका अकाउंट को किसी भी हैकर की और से हैक नहीं किया जा सकता है। इन सभी उपायों को आपको ध्यान में रखना है और अपनी सुरक्षा के लिए इन सभी उपायों को अभी के अभी अमल में लाना चाहिए।
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.