देश में झुलसाने वाली गर्मी अब हर साल की बात हो गई है. ऐसे में घर में एयर कंडीशनर (AC) रखना लग्जरी नहीं, बल्कि जिंदगी की जरूरत बन गया है. अगर आप इस साल गर्मियों में AC लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या अपग्रेड करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों को समझ लेनी चाहिए. इससे आप स्मार्टली AC को टेंशन फ्री होकर खरीद पाएंगे.
AC खरीदने की सही जगह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो सकती हैं. ऑनलाइन भी आपको बेहतरीन डील्स मिलते हैं. हालांकि, ऑफलाइन मार्केट में भी कई बार अच्छा ऑफर मिल जाता है. आप चाहे ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन बस एक बात का ध्यान रखें कि AC या दूसरे डिवाइस को हमेशा भरोसे वाले सेलर्स या ऑथोराइज्ड डीलर से ही खरीदें ताकि आपको आफ्टर सेल सर्विस के लिए परेशान ना होना पड़े.
अगर आप AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके हिसाब अपने बजट को सेट कर लें. भारत में आमतौर पर आप 25 हजार रुपये से AC मिलने शुरू हो जाते हैं. हालांकि, इसकी कीमत काफी आगे तक जाती है. ऐसे में आप अपने कमरे के साइज या कूलिंग एरिया को ध्यान में रखते हुए बजट को सेट करें.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
कई बार लोकल ब्रांड काफी सस्ते में AC आपको उपलब्ध करवा देते हैं. लेकिन., इस तरह के AC बार-बार परेशान करते हैं और आफ्टर सेल सर्विस भी अच्छी नहीं होती है. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे ब्रांड को प्रीफेर करें जो आपके एरिया में अच्छी आफ्टर सेल सर्विस देता हो. इसके लिए आप दुकानदार से भी बात कर सकते हैं.
आपको पता ही होगा कि AC अलग-अलग कैपिसिटी में आते हैं. ऐसे में अगर आप सही साइज का एसी अपने कमरे में नहीं लगाएंगे तो आपको निराश होना पड़ेगा. अगर आपके कमरे का साइज छोटा है तो 0.5 – 0.8 टन के साथ जा सकते हैं. जबकि स्टैंडर्ड बेडरूम साइज के लिए 1 – 1.5 टन का एसी चाहिए होगा. आपका लिविंग स्पेस बड़ा है को आप 2 टन वाला AC खरीद सकते हैं.
आपके कमरे के हिसाब से AC का सही साइज ना होने से बिजली का खर्च तो बढ़ेगा ही साथ में रूम की कूलिंग भी कम होगी. बार-बार एसी नहीं खरीदा नहीं जाता है. इस वजह से परफैक्ट साइज का एसी खरीदना अच्छा ऑप्शन रहेगा.
AC जैसे डिवाइस ज्यादा बिजली खपत के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आप बिजली की सेविंग के लिए ज्यादा स्टार रेटिंग वाले AC को खरीद सकते हैं. खासतौर पर अब बाजार में उपलब्ध इन्वर्टर AC बिजली बचाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा आप 5 स्टार रेटिंग तक एसी खरीद सकते हैं. इनको मेंटेन करना भी काफी आसान होता है.
अगर आपने एक नया एसी ले लिया है तो उसको समय-समय पर सर्विसिंग करवाना भी जरूरी है. बिना सर्विसिंग के एसी की कूलिंग एफिशिएंसी कम होती जाती है. आप कंपनी के प्रोफेशनल्स या थर्ड पार्टी प्रोवाइडर्स से सर्विस लेकर हर 6 महीने पर एसी की सर्विसिंग जरूर करवा लें.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स