मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Updated on 15-Feb-2025

Reliance और Disney का Super OTT App JioHotstar आ गया है. दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट के अलावा यूजर्स इस पर IPL और दूसरे इवेंट्स को देख पाएंगे. JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी काफी सस्ता रखा गया है. इसके लिए यूजर्स को रोज 1.5 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे. यानी यह काफी सस्ता OTT प्लेटफॉर्म है.

JioHotstar को लेकर कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस पर आप Disney+ Hotstar और JioCinema के सभी कंटेंट देख पाएंगे. इसके अलावा कई इंटरनेशनल स्टूडियो के भी कंटेंट को इस पर यूजर्स देख सकते हैं. कंपनी ने फिलहाल Disney+ Hotstar ऐप को रिब्रांड कर दिया है.

ऐसे में आपके पास अगर पहले से Disney+ Hotstar ऐप डाउनलोड है तो आपको फिर से नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आपको बस ऐप को अपडेट कर लेना है. इसके बाद यह रिब्रांड होकर JioHotstar में बदल जाएगा. आने वाले टाइम में कंपनी JioCinema को हटा सकती है.

यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम

रोज खर्च होंगे केवल 1.36 रुपये

अब बात कर लेते हैं प्राइसिंग की तो मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से OTT पसंद करने वालों यूजर्स को तोहफा दिया है. जैसा की ऊपर बताया गया है JioHotstar के लिए आपको डेली केवल 1.36 रुपये ही खर्च करने होंगे. इस प्लेटफॉर्म पर ही आप IPL भी देख पाएंगे. हालांकि, पिछले साल की तरह IPL की फ्री स्ट्रीमिंग नहीं होगी.

IPL देखने के लिए लेना होगा JioHotstar

IPL देखने के लिए भी आपको JioHotstar का प्लान लेना पड़ेगा. इसका सबसे सस्ता सालभर का प्लान 499 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स अपने मोबाइल पर JioHotstar को लॉगिन कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान के साथ यूजर्स एक बार में एक ही डिवाइस लॉगिन कर पाएंगे. इसमें मैक्सिमम 720P पिक्चर क्वालिटी पर आप कंटेंट देख सकते हैं. इसका दूसरा सालभर वाला सुपर प्लान 899 रुपये का है जबकि प्रीमियम प्लान के लिए सालभर की कीमत 1499 रुपये रखी गई है.

यानी सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये वाला मोबाइल प्लान है जो सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान को मंथली बेसिस पर लिया जा सकता है जिसके लिए आपको हर 3 महीने के लिए 149 रुपये खर्च करने होंगे. 499 रुपये वाला प्लान का खर्च रोज का आपको 1.36 रुपये पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :