JioHotstar
Reliance और Disney ने अपना नया ऐप JioHotstar लॉन्च कर दिया है. JioHotstar पर दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट का नया अड्डा होगा. कंपनी इसके जरिए Netflix और Amazon Prime Video को टक्कर देने की प्लानिंग कर रही है. लेकिन, JioHotstar आने के बाद IPL से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक काफी कुछ बदल गया है.
सबसे पहले समझिए क्या है JioHotstar. JioHotstar पर आपको Disney+ Hotstar और JioCinema के कंटेंट देखने को मिलेंगे. इस ऐप को दोनों कंपनियों के मर्जर पूरा होने के बाद लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस पर Disney, Warner Bros., HBO, NBCUniversal Peacock और Paramount जैसे इंटरनेशनल स्टूडियो के कंटेंट को भी यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं.
JioHotstar आने के बाद फ्री IPL देखने का दौर भी खत्म हो रहा है. कंपनी अपने बड़े यूजर बेस को अब सब्सक्राइबर्स में बदलना चाह रही है. कंपनी IPL जैसे टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाएगी. जहां पर कंटेंट को कुछ समय के लिए फ्री दिखाया जाएगा फिर यूजर को सब्सक्रिप्शन के लिए कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही
JioHotstar के लिए आपको फिलहाल अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है अगर आपने पहले से अपने मोबाइल या टीवी में Disney+ Hotstar ऐप को डाउनलोड कर रखा है. यानी Disney+ Hotstar को ही JioHotstar में बदल दिया गया है. हालांकि, बाद में JioCinema ऐप को हटा दिया जाएगा.
कंपनी ने Disney+ Hotstar को ही रिब्रांड करके JioHotstar कर दिया है. नए नाम और लोगो के साथ यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. आने वाले समय में आपको Disney+ Hotstar के इंटरफेस में भी बदलाव देखने को मिलेगा. यानी आपको अलग से दोनों ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना नहीं पड़ेगा.
JioHotstar के प्लान की बात करें तो इसके प्लान को तीन कैटेगरी में उपलब्ध करवाया गया है.
मोबाइल प्लान की कीमत 3 महीने के लिए 149 रुपये और 1 साल के लिए 499 रुपये रखी गई है. इसके साथ एक बार में एक ही मोबाइल पर यह लॉगिन हो पाएगा. इसमें यूजर्स मैक्सिमम 720P क्वालिटी पर कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
सुपर प्लान की कीमत 3 महीने के लिए 299 रुपये और 1 साल के लिए 899 रुपये रखी गई है. इसमें टीवी, लैपटॉप या मोबाइल किसी भी डिवाइस पर लॉगिन किया जा सकता है. इसमें एक बार में 2 डिवाइस पर लॉगिन किया जा सकता है. इस प्लान के साथ यूजर्स 1080P क्वालिटी में, Dolby atmos के साथ कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
प्रीमियम एडवरटाइजमेंट फ्री प्लान की कीमत 3 महीने के लिए 499 रुपये और 1 साल के लिए 1499 रुपये रखी गई है. इस पर यूजर्स एक बार में 4 डिवाइस तक लॉगिन कर सकते हैं. इसको भी टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर एक्सेस किया जा सकता है. इस प्लान के साथ यूजर्स 4K 2160P Dolby vision, Dolby atmos में कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. यह पूरी तरह से एड फ्री कंटेंट ऑफर करेगा. हालांक, लाइव मैच के दौरान एड दिखाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!