India vs New Zealand Final Live Streaming: आज फाइनल की जंग, Jiohotstar पर फ्री में देखें पूरा मैच, जानें ये तरीका

Updated on 09-Mar-2025

India vs New Zealand Final Live Streaming: इंतजार खत्म हुआ! आज 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC Champions Trophy का फाइनल है. इसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है और ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराकर उनकी उम्मीदें और बुलंद हैं.

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया है—पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज जीती और इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत से हारा. यह फाइनल एक और रोमांचक जंग का वादा करता है चलिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

आप कहां देख पाएंगे?

Star Sports पर टीवी या JioHotstar पर मोबाइल—दोनों ऑप्शन आपके पास हैं. तैयारी कर लीजिए, क्योंकि ये फाइनल सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दो शानदार टीमों की जंग है.

कब और कहां देखें मैच?

तारीख और समय: 9 मार्च 2025, दोपहर 2:30 बजे IST से. टॉस 2:00 बजे होगा.

जगह: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, UAE.

लाइव टेलीकास्ट: Star Sports नेटवर्क पर—Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi और Sports18-1 जैसे चैनल्स पर उपलब्ध.

लाइव स्ट्रीमिंग: JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देख सकते हैं. 480p में फ्री स्ट्रीमिंग है लेकिन HD या 4K के लिए सब्सक्रिप्शन चाहिए. ₹149 (3 महीने, 720p) या ₹1499 (1 साल, 4K) के सब्सक्रिप्शन के साथ आप जा सकते हैं.

पिच रिपोर्ट: स्पिनर्स का होगा जलवा?

Dubai की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वही पिच है जो भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल हुई थी. उस मैच में स्पिनर्स ने कमाल दिखाया था और अगर आज ड्यू न हुई तो दूसरी पारी में चेज करना मुश्किल हो सकता है. बल्लेबाजों को शुरूआत में तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी, वरना बाद में हालात कठिन हो सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, विलियम ओ, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्रा, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जेमिसन.

भारत का दम: मिशन चैंपियन

भारत ने टूर्नामेंट में चारों मैच जीते हैं. ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई. रोहित शर्मा की कप्तानी में स्पिन चौकड़ी—कुलदीप, जडेजा, अक्षर और वरुण ने कमाल किया है. विराट कोहली (84 रन vs ऑस्ट्रेलिया) और श्रेयस अय्यर (79 vs न्यूजीलैंड) फॉर्म में हैं. क्या ये टीम दूसरा Champions Trophy खिताब जीतेगी? आज इस मैच को देखना दिलचस्प रहेगा.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :