Independence Day 2025: दो दिन बाद 15 अगस्त को पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शुभकामनाएं भी देते हैं. हालांकि, किसी को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देना हमेशा बेहतर होता है, लेकिन यह हर बार संभव नहीं हो पाता. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मददगार साबित होते हैं, जहां देशभक्ति से भरे पोस्ट और मैसेज पहले से ही छाए हुए हैं.
आप हमेशा प्री-मेड व्हाट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करके अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं, लेकिन अगर आप थोड़े क्रिएटिव और अलग होना चाहते हैं, तो एआई-इमेज जनरेटिंग टूल्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं. एआई टूल्स आपकी तरफ से इमोटिकॉन्स, पोस्ट और कोट्स भी तैयार कर सकते हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए उनके साथ शेयर कर सकते हैं.
एआई-जनरेटेड इमेज बनाने का सबसे आसान तरीका Meta AI है। आइए देखें इससे कैसे इमेज जनरेट की जा सकती है:
यह भी पढ़ें: IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट में भी एआई इमेज जनरेट करने की सुविधा मौजूद है। आप अपने पीसी पर डेडिकेटेड कोपायलट बटन के जरिए या फोन पर डेडिकेटेड ऐप या वेब से कोपायलट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कमांड डाल सकते हैं। कोपायलट आपके लिए इमेज, पोस्ट और यहां तक कि इमोटिकॉन्स भी तैयार कर देगा.
गूगल जेमिनाई भी इमेज क्रिएशन को सपोर्ट करता है। gemini.google.com पर जाएं और ऊपर बताए गए प्रॉम्प्ट डालें. इसके बाद आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े इमेज, इमोटिकॉन्स और पोस्ट मिल जाएंगे.
इन सर्विसेज के अलावा मार्केट में कुछ अन्य टूल्स भी मौजूद हैं जिनके जरिए आप स्वतंत्रता दिवस पर भेजने के लिए एआई तस्वीरें, कोट्स और मैसेजेस आदि जनरेट कर सकते हैं. उन टूल्स में Canva, Adobe Firefly, Picstart, Fotor और अन्य शामिल हैं. इन टूल्स में यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर इमेज जनरेट करने के साथ-साथ स्टाइल को कस्टमाइज़ और नतीजों को बदलने का विकल्प भी मिलता है.
यह समझना जरूरी है कि ये इमेज, पोस्ट आदि उस प्लेटफॉर्म के अंदर ही तैयार होंगे जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए, पहले इन्हें अपने फोन या पीसी में सेव/डाउनलोड करें और फिर फेसबुक, व्हाट्सऐप, स्नैपचैट आदि पर किसी नॉर्मल इमेज या टेक्स्ट मैसेज की तरह भेज दें.