cyber-fraud-india-chakshu-portal-imei-dot-blocks-27-lakh- fraud-mobile-phones
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत बन गई है। कुछ ही क्लिक में जरूरी सामान खरीद लेना जहां समय की बचत करता है, वहीं इसके साथ साइबर घोटालों का खतरा भी बना रहता है। सबसे बड़ा खतरा है – क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी हो जाना। बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए ऑनलाइन खरीदारी करते समय खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार तरीके लेकर आए हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
कई ई-कॉमर्स साइटें और पेमेंट ऐप्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा देते हैं, जहां पासवर्ड के अलावा एक अतिरिक्त कोड भी जरूरी होता है। इससे अगर किसी को आपका पासवर्ड भी मिल जाए, तो वह बिना कोड के लेन-देन नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ultra सीरीज़ पर धाकड़ छूट! S23, S24 और S25 Ultra हुए सस्ते, कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?
अगर आपका बैंक यह सुविधा देता है तो वर्चुअल या एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड का प्रयोग करें। ये कार्ड सीमित समय के लिए होते हैं और असली कार्ड नंबर से जुड़े होते हैं, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करते रहें। आजकल लगभग सभी बैंक रियल टाइम ट्रांजैक्शन अलर्ट भी देते हैं। किसी भी अनधिकृत लेन-देन को तुरंत रिपोर्ट करें।
खुले नेटवर्क पर ट्रांजैक्शन करने से बचें, क्योंकि ऐसे नेटवर्क आसानी से हैक हो सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर मोबाइल डेटा या VPN का इस्तेमाल करें।
हर खाते के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड रखें जिसमें अक्षर, अंक और विशेष चिन्ह शामिल हों। पासवर्ड मैनेजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फ्रॉड ईमेल और नकली वेबसाइटों पर आपकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स मांगी जा सकती है। किसी भी लिंक पर क्लिक करने या जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें।
अपने वेब ब्राउज़र को हमेशा अपडेट रखें ताकि वह आपको असुरक्षित साइटों और ट्रैकर्स से बचा सके।
किसी भी वेबसाइट पर अपने कार्ड की डिटेल सेव करने से बचें। हर बार मैन्युअली डिटेल डालें ताकि वह आपके कंट्रोल में रहे।
अपने डिवाइस को अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम से सुरक्षित करें जो मैलवेयर और स्पाईवेयर को पहचानकर रोक सके।
क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको ऐसे अलर्ट सेट करने की सुविधा देती हैं जिससे आप हर ऑनलाइन शॉपिंग या बड़े ट्रांजैक्शन पर सूचित हो सकें। इससे फ्रॉड जल्दी पकड़ में आ जाता है।
ऑनलाइन खरीदारी करते समय थोड़ी सी सतर्कता आपके पैसे और डेटा दोनों को सुरक्षित रख सकती है। इसलिए अगली बार कुछ ऑर्डर करने से पहले इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं।