ऑनलाइन करते हैं शॉपिंग? तो ये 10 जरूरी टिप्स हरदम रखें याद, वर्ना कभी भी पड़ सकते हैं लेने के देने

Updated on 19-May-2025

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत बन गई है। कुछ ही क्लिक में जरूरी सामान खरीद लेना जहां समय की बचत करता है, वहीं इसके साथ साइबर घोटालों का खतरा भी बना रहता है। सबसे बड़ा खतरा है – क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी हो जाना। बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए ऑनलाइन खरीदारी करते समय खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान और असरदार तरीके लेकर आए हैं जिनसे आप अपने क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

भरोसेमंद वेबसाइटों से ही खरीदारी करें

  • सुरक्षित वेबसाइट की पहचान करें: हमेशा उन्हीं साइटों से खरीदारी करें जिनका URL “https://” से शुरू होता हो और एड्रेस बार में लॉक आइकन दिखे। यह SSL सिक्योरिटी का संकेत होता है।
  • वेबसाइट की जांच करें: अगर आप किसी नई साइट से खरीदारी करने जा रहे हैं तो पहले उसके रिव्यू पढ़ें और उसकी विश्वसनीयता जांच लें।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें

कई ई-कॉमर्स साइटें और पेमेंट ऐप्स टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा देते हैं, जहां पासवर्ड के अलावा एक अतिरिक्त कोड भी जरूरी होता है। इससे अगर किसी को आपका पासवर्ड भी मिल जाए, तो वह बिना कोड के लेन-देन नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ultra सीरीज़ पर धाकड़ छूट! S23, S24 और S25 Ultra हुए सस्ते, कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?

वर्चुअल या डिस्पोज़ेबल कार्ड का करें इस्तेमाल

अगर आपका बैंक यह सुविधा देता है तो वर्चुअल या एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड का प्रयोग करें। ये कार्ड सीमित समय के लिए होते हैं और असली कार्ड नंबर से जुड़े होते हैं, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

अकाउंट पर रखें नजर

अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करते रहें। आजकल लगभग सभी बैंक रियल टाइम ट्रांजैक्शन अलर्ट भी देते हैं। किसी भी अनधिकृत लेन-देन को तुरंत रिपोर्ट करें।

पब्लिक वाई-फाई से बचें

खुले नेटवर्क पर ट्रांजैक्शन करने से बचें, क्योंकि ऐसे नेटवर्क आसानी से हैक हो सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर मोबाइल डेटा या VPN का इस्तेमाल करें।

मजबूत पासवर्ड बनाएं

हर खाते के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड रखें जिसमें अक्षर, अंक और विशेष चिन्ह शामिल हों। पासवर्ड मैनेजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फिशिंग ईमेल और वेबसाइटों से सावधान

फ्रॉड ईमेल और नकली वेबसाइटों पर आपकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स मांगी जा सकती है। किसी भी लिंक पर क्लिक करने या जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें: ना ‘1920’, ना ‘Tumbbad’ और ना ही ‘Chhorii’, MX Player की ये वाली सीरीज देख निकल जाएगी चीख! इस दिन हो रही रिलीज़

ब्राउज़र अपडेट रखें

अपने वेब ब्राउज़र को हमेशा अपडेट रखें ताकि वह आपको असुरक्षित साइटों और ट्रैकर्स से बचा सके।

कार्ड की जानकारी सेव न करें

किसी भी वेबसाइट पर अपने कार्ड की डिटेल सेव करने से बचें। हर बार मैन्युअली डिटेल डालें ताकि वह आपके कंट्रोल में रहे।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें

अपने डिवाइस को अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम से सुरक्षित करें जो मैलवेयर और स्पाईवेयर को पहचानकर रोक सके।

अलर्ट सेट करें

क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको ऐसे अलर्ट सेट करने की सुविधा देती हैं जिससे आप हर ऑनलाइन शॉपिंग या बड़े ट्रांजैक्शन पर सूचित हो सकें। इससे फ्रॉड जल्दी पकड़ में आ जाता है।

ऑनलाइन खरीदारी करते समय थोड़ी सी सतर्कता आपके पैसे और डेटा दोनों को सुरक्षित रख सकती है। इसलिए अगली बार कुछ ऑर्डर करने से पहले इन टिप्स को ज़रूर अपनाएं।

यह भी पढ़ें: ना ‘मिर्जापुर’, ना ‘भौकाल’ और न ही ‘अपहरण’, जबरदस्त सस्पेंस और क्राइम से भरी है साउथ की ये फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा कहानी का अंत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :