क्षेत्रीय प्रतिबंध लगाए हुए किसी भी ऑनलाइन साइट को कैसे देखे?

Updated on 31-Aug-2016
HIGHLIGHTS

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताने जाने वाले है, जिससे आप ऑनलाइन क्षेत्रीय प्रतिबंध लगाई हुई साइट देख सकते है.

एक जमाने मनोरंजन का एक बेहतरीन माध्यम पेहचाना जानेवाला टेलिव्हिजन का क्रेझ अब थोड़ा कम होके, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को ओर लोगों का ध्यान बढ़ रहा है. इसलिए टीवी से ज्यादा ऑनलाइन व्हिडियो देखना जादा पसंद करने लगे है, क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से आप कहीं भी, कभी भी अपने स्मार्टफोन्स के अपने मनपसंद व्हिडियो देख सकते है. लेकिन कई बार कुछ व्हि़डियोज पर प्रदेश के हिसाब से देखने के पाबंदी लगाई हुई होती है, जिसकी वजह से हम कुछ व्हिडियोज देख नहीं पाते. इसलिए आज हम आपके इस समस्या हा हल अपने ढूंढ लिया है, आइये जानते, कैसे हम ये पाबंदी हटाकर ये व्हिडियोज देख पाएंगे. 

अडॅप्ट पेड VPN सर्विसेस-प्रायव्हेट इंटरनेट एक्सेस
आप VPN सेवा से भी एक कदम आगे जाकर प्रायवेट इंटरनेट एक्सेस करने की कोशिश कर सकते है. यह एक पेड सर्विस है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार के कॉन्टेंट के बारे में जानने के लिए कोई क्षेत्रीय प्रतिबंध नहीं आ सकता. प्रायव्हेड इंटरनेट एक्सेस openVPN, PPTP और L2TP/IPSec प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करतो. 

प्रायवेट इंटरनेट एक्सेस शुरु करने के स्टेप्स इस प्रकार:

  • फ्री अकाउंट के लिए रजिस्टर करें
  • अॅक्शन मेनू में “Go to Setup” पर क्लिक करें
  • आपका ऑपरेटिंग सिस्टम चुनें और राउटर टाइप चुने
  • अब स्टेप बाय स्टेप आपको मॅन्युअल पॉप-अप आ जाएगा

 
आपका DNS स्विच करें.

आपके होम राउटर पर DNS सर्वर बदलने से आपको DNS से मिलने वाली कई सारी सेवाएँ मिल सकती है. जब आप geo-blocked वेबसाइट एक्सेस करते है, तब DNS टनल द्वारा आपका ट्रॅफिक रिडायरेक्ट करता है. 

  • “Open network and Sharing Centre” पर क्लिक करें
  • “Change adapter settings” पर क्लिक करें
  • Icon पर राइट क्लिक करें, जहाँ Ethernet< कहा गया है. “Properties” पर क्लिक करें.
  • “Internet Protocol Version 4” पर क्लिक करें
  • “Properties” पर क्लिक करें
  • आपको DNS बदलें.

प्रॉक्सी का प्रयोग करें
बहूत सारी वेबसाइट्स ऐसी है, जो प्रॉक्सी का इस्तेमाल करती है. Proxy.org  यह ये खोजने के सबसे उचित जगह है. Hidemyass.com ये भी प्रॉक्सी सर्विस एक बेहतरीन उदाहरण है. 

ब्राउजर एक्सटेंशन इन्स्टॉल करें
होला अनब्लॉकर (Hola unblocker) ये अब तक की सबसे बेहतरीन सेवा है, जिससे geo-blocked वेबसाइट्स का फ्री एक्सेस देता है.  

कैसे इस्तेमाल करे Hola:

ब्राउजर टूलबार पे दिया हुआ Hola आयकॉन पर क्लिक करें और आपका मनपसंद देश चुनें.

Link: https://chrome.google.com/webstore/detail/unlimited-free-vpn-hola/gkojfkhlekighikafcpjkiklfbnlmeio?hl=en

क्रोमकास्ट पर स्मार्ट DNS प्रॉक्सिज का इस्तेमाल करें 

क्रोमकास्ट पर आप स्मार्ट DNS प्रॉक्सिज का इस्तेमाल कर के प्रतिबंध लगाए हुए व्हिडियोज देख सकते है. यह सेवा आपका लोकल IP एड्रेस नहीं बदलती. 
Link: https://unlocator.com/

आपके अनरुटेट एन्ड्राइड फोन पर DNS सेटिंग बदलें
अगर आप अपनी राउटर सेटिंग ना बदल पाए, तो आप कस्टम DNS सेटिंग से आपके एन्ड्राइड कनेक्शन सेटिंग बदलने की कोशिश कर सकते है. यह आपके लिए थोड़ा कष्टदायक काम होगा.

रुटेट एन्ड्राइड फोन पर DNS सेटिंग बदलें
सेट DNS एॅप इन्स्टॉल करें. यह एॅप आपके फोन को कस्टम DNS सर्वर इस्तेमाल करने में मदद करेगा. 

Link: https://play.google.com/ store/apps/details?id=uk. co.mytechie.setDNS&hl=en

Region restricted apps डाउनलोड करें.

कैसे डाउनलोड करें Region restricted apps:

  • iTunes अकाउंट से साइन आउट कर ले. स्टोर के नीचें की तरफ स्क्रोल करें.
  • आप वहाँ आपके देश का प्रतिनिधित्व करता हुआ झंडा दिखाई देगा. आप को जो देश चाहिए उस झंडे पर क्लिक करें.
  • आपको जो कोई अॅप्स चाहिए, वो मुफ्त है क्या वो ढूंढे और खरीदने के लिए क्लिक करें.
  • आपको नया अकाउंट बनाना होगा और आपके क्रेडिट कार्ड क्रिडिंशियल आपके देना होगा.
  • नया अकाउंट बनाओ, आपको किसी क्षेत्र के लिए लोकल एड्रेस देना पड़े, तो यह आपके लिए कोई कठिन काम नहीं है, अगर आप उतने कुशल हो. जब आपको पेमेंट के लिए पूछा जाएँ, तो ‘None’ सिलेक्ट करें.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

सोर्स

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :