Friendship Day 2025: अगर आप आज सुबह उठते ही ये जानकर चौंक गए कि आज फ्रेंडशिप डे है और आप नहीं चाहते कि आपका बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF) दुखी महसूस करे, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. फ्रेंडशिप डे 2025 आज मनाया जा रहा है. इस दिन दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड तो हर कोई देता है लेकिन एक खास टेक गिफ्ट देना उनके लिए आपकी केयर को बखूबी दिखाएगा. अगर आप अपने दोस्त को बिना ज्यादा खर्च किए कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो बाजार में ढेरों शानदार ऑप्शन मौजूद हैं.
5000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे ये गैजेट्स न सिर्फ बजट-फ्रेंडली हैं बल्कि फीचर्स से भी भरपूर हैं. एक अच्छी बात यह भी है कि ये प्रोडक्ट्स आपको चंद मिनटों में सीधे घर पर मिल जाएंगे, क्योंकि इन्हें आप Blinkit, Zepto और Flipkart Minutes जैसी इंस्टेंट डिलीवरी सर्विसेज से ऑर्डर कर सकते हैं. चाहे आपका दोस्त टेक लवर हो या नहीं, ये गिफ्ट्स उनके लिए केयर और प्यार दिखाने का परफेक्ट तरीका हैं. यहां देखिए कुछ बेहतरीन और किफायती टेक गिफ्ट्स की लिस्ट:
इन ईयरबड्स की खास बात इनका ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और जबरदस्त फीचर सेट है. ये हाई-रेस ऑडियो और LDAC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं, जो म्यूज़िक लवर्स के लिए प्लस पॉइंट है. इसमें 11mm डायनामिक ड्राइवर्स और 45dB तक का स्मार्ट एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) मौजूद है, जो शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. 45 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ, वॉटर व स्वेट रेसिस्टेंट डिजाइन और ChatGPT कम्पैटिबिलिटी इसे और भी खास बनाते हैं. इनकी कीमत 4,999 रुपए है.
यह भी पढ़ें: 349 रुपए वाले प्लान में 2600 रुपए के बेनेफिट्स, Jio ने कर दी करोड़ों यूज़र्स की मौज!
OnePlus Buds 3 में 10.4mm + 6mm ड्युअल ड्राइवर्स और LHDC 5.0 कोडेक के साथ शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है. इसमें 49dB Adaptive ANC भी है, जो शांति पसंद करने वालों को पसंद आएगा. स्लाइडिंग वॉल्यूम कंट्रोल और 44 घंटे तक की बैटरी लाइफ (ANC बंद होने पर) इसे और उपयोगी बनाते हैं. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे का प्लेबैक और IP55 रेटिंग इसे डेली यूज के लिए परफेक्ट बनाती है. इनकी कीमत 4,799 रुपए है.
1.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले और एल्यूमिनियम बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है. यह एक बार चार्ज करने पर 13 दिन तक चलता है और सिर्फ 30 मिनट में 65% चार्ज हो जाता है. इसमें 5ATM और IP68 रेटिंग है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. 100+ वर्कआउट मोड्स, स्लीप, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ-साथ फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी असिस्टेंस जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. कॉल्स और नोटिफिकेशन्स को भी डायरेक्ट कलाई से मैनेज किया जा सकता है. इसकी कीमत 2,999 रुपए है.
यूनिक डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 1.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले, ऑटो-ब्राइटनेस और 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस के साथ आती है. इसमें इन-बिल्ट मल्टी-सिस्टम GPS, ब्लूटूथ कॉल्स (AI नॉइस रिडक्शन के साथ), स्मार्ट स्लीप एल्गोरिदम और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग भी है. Gesture Control, 3D वार्मअप गाइड और IP68 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस इसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत 4,499 रुपए है.
5000mAh की बैटरी और 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ यह पावर बैंक स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट को Type-C पोर्ट के ज़रिए तेज़ी से चार्ज करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है MagSafe कम्पैटिबल वायरलेस चार्जिंग, जो iPhone यूज़र्स या Qi-सपोर्टेड डिवाइसेज़ के लिए बेहद उपयोगी है. इसका पॉकेट-साइज़ डिज़ाइन इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान बनाता है, चाहे ट्रैवल हो या डेली कम्यूट. इसकी कीमत 3,999 रुपए है.