कार बन जाएगा कश्मीर, बस जान लें AC चलाने के ये तरीके, कम तेल में हो जाएगी बंपर कूलिंग

Updated on 25-Apr-2025

Car AC Tips: गर्मियां आ चुकी हैं और हमने घरों से लेकर कारों तक AC चालू कर दिए हैं. खासकर दिन के समय ज्यादा गर्मी होती है तो एसी के बिना काम नहीं चलता है. लेकिन कई बार कार का AC ठंडक देने में नाकाम रहता है. इससे सफर का मजा खराब होता है. कार का AC अगर सही से काम करे, तो ड्राइविंग न सिर्फ आरामदायक, बल्कि सुरक्षित भी रहती है. यहां पर आपको आसान टिप्स बताते हैं, जो आपके कार के AC की कूलिंग को बढ़ाएंगे और फ्यूल बचाएंगे.

AC चालू करने से पहले केबिन वेंटिलेट करें

AC की ठंडी हवा को केबिन में ट्रैप करना जरूरी है, लेकिन पहले वेंटिलेशन भी उतना ही अहम है. AC चालू करने से पहले कार की खिड़कियां खोलें और फैन को कुछ मिनट चलाएं. इससे केबिन में जमा गर्म हवा बाहर निकल जाती है और तापमान कम होता है. गर्मी कम होने के बाद AC चालू करें, ताकि कूलिंग तेज और असरदार हो.

रीसर्कुलेशन मोड ऑन करें

AC चालू होने के बाद रीसर्कुलेशन मोड का इस्तेमाल करें. यह मोड बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोकता है और केबिन की ठंडी हवा को बार-बार कूल करता है. इससे कूलिंग तेज होती है और तापमान कंट्रोल में रहता है.

यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय

ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर बंद करें

आजकल की कारों में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर फ्यूल बचाने के लिए आता है. लेकिन यह इंजन बंद होने पर AC कम्प्रेशर को भी रोक देता है. इससे कूलिंग रुक जाती है और दोबारा शुरू होने पर AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. गर्मी में इस फीचर को बंद रखें, ताकि कूलिंग लगातार बनी रहे.

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का यूज करें

ज्यादातर नई कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होता है, जो तापमान को अपने आप रेगुलेट करता है. मैन्युअली AC सेट करने की बजाय इसे 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. ये फीचर सेट तापमान पहुंचने पर कम्प्रेशर बंद कर देता है, जिससे फ्यूल की बचत होती है और केबिन कंफर्टेबल रहता है.

AC की सर्विस करवाएं

AC का कंडेंसर रेफ्रिजरेंट की गर्मी को बाहर निकालता है, लेकिन इसमें धूल और कचरा जमा हो सकता है, जिससे कूलिंग कम हो जाती है. कंडेंसर को रेगुलरली साफ करें और हर गर्मी से पहले AC की प्रोफेशनल सर्विस करवाएं. यह कूलिंग को बेहतर बनाएगा और सिस्टम की लाइफ बढ़ाएगा.

AC को ऑप्टिमल तापमान पर सेट करें

AC को सबसे कम तापमान पर चलाने से फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. Bureau of Energy Efficiency (BEE) के मुताबिक, 24 डिग्री सेल्सियस ऑप्टिमल तापमान है, जो कूलिंग और फ्यूल एफिशिएंसी का बैलेंस रखता है. कार के AC के लिए भी यही नियम काम करता है. 24 डिग्री पर सेट करने से केबिन जल्दी ठंडा होता है, कम्प्रेशर बंद होता है, और फ्यूल की बचत होती है.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :