Amazon India ने अपने सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल Prime Day Sale 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह तीन दिनों का सेल इवेंट 12 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक चलने वाला है। हर साल की तरह इस बार भी इस सेल में कई प्रोडक्ट कैटेगरीज़ पर जबरदस्त छूट मिलेगी, लेकिन ध्यान रहे कि यह प्राइम डे सेल है, यानी ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा।
भारत में Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपए प्रति माह या 1,499 रुपए प्रति वर्ष है। इस मेंबरशिप के जरिए यूजर्स को फ्री वन-डे डिलीवरी, प्राइम वीडियो का एक्सेस, ई-बुक लेंडिंग, और एक्स्ट्रा डिस्काउंट जैसे कई फायदे मिलते हैं। लेकिन अगर आप सिर्फ प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम का फायदा लेना चाहते हैं और सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं देना चाहते, तो हम आपके लिए एक भी कौड़ी खर्च किए बिना फ्री मेंबरशिप पाने के कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आए हैं।
अगर आपने पहले कभी अमेज़न प्राइम का फ्री ट्रायल नहीं लिया है या काफी समय से मेंबरशिप से दूर हैं, तो आप 30 दिन की फ्री ट्रायल मेंबरशिप के लिए एलीजिबल हो सकते हैं। इस ट्रायल में एक्सक्लूसिव डील्स और सेल एक्सेस जैसे सभी प्राइम बेनिफिट्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Day 2025 की डील्स रिवील; स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी, एसी और ढेरों डिवाइसेज पर 80% तक की बंपर छूट
अपने Amazon अकाउंट में लॉग इन करें और फिर Prime Membership पेज पर जाएं। अगर “Start your free 30-day trial” का ऑप्शन दिखता है, तो आप इसे तुरंत एक्टिव कर सकते हैं। अगर “Join Prime” दिखता है, तो आप फिलहाल ट्रायल के लिए एलीजिबल नहीं हैं। ध्यान रखें कि आपको ट्रायल खत्म होने से पहले सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा ताकि पैसे न कटें। हालांकि, अगर आप उसे जारी रखना चाहते हैं तो किसी बदलाव की जरूरत नहीं है, ऑटोपे के जरिए अगले महीने का पेड सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा।
अमेज़न ने 18 से 24 साल के युवाओं के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है जिसे “Prime for Young Adults” कहा जाता है। यह पहले के “Prime Students” प्लान की जगह ले चुका है। इसमें आपको 6 महीने की फ्री ट्रायल मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा ट्रायल खत्म होने के बाद 50% की छूट दी जाती है। इसके लिए यूजर को Prime for Young Adults पेज पर जाकर साइन अप करना होगा। ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल करने पर भी पूरे 6 महीने के फायदे मिलते रहेंगे।
अगर आप ऊपर दिए गए दोनों तरीकों के लिए एलीजिबल नहीं हैं, तो भी हमारे पास आपके लिए कुछ और जुगाड़ हैं: