क्या आपने कभी AC ऑन करने के बाद भी चिपचिपाहट महसूस की है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केवल ठंडी हवा काफी नहीं होती, आपके घर की हवा में नमी का स्तर भी आरामदायक वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में Split ACs जिनमें इनबिल्ट डिह्यूमिडिफायर की सुविधा होती है, एक बेहतरीन समाधान बनकर उभरे हैं। ये एसी न केवल ठंडी हवा देते हैं, बल्कि हवा से अलग नमी भी हटाते हैं, जिससे कमरा और ज्यादा हल्का, ताजा और आरामदायक महसूस होता है।
आज के समय में सबसे अच्छा एसी वह है जो न केवल तेजी से कूलिंग करे, बल्कि स्मार्ट फीचर्स, एनर्जी एफिशिएंसी और बेहतर इनडोर वातावरण भी सुनिश्चित करे। प्रमुख ब्रांड्स अब ऐसे मॉडल्स पेश कर रहे हैं जो इनवर्टर टेक्नोलॉजी, एयर प्यूरिफिकेशन, वॉइस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। साथ ही, हर बजट के लिए उपयुक्त एसी विकल्प बाजार में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं कुछ टॉप-रेटेड Split ACs with Dehumidifier जो भारतीय मौसम को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
Lloyd का यह 1.5 टन इनवर्टर AC एक पवरफुल डिह्यूमिडिफायर से लैस है, जो नमी को हटाकर कमरे को फ्रेश बनाए रखता है और फंगस से बचाता है। इसकी 5-इन-1 कन्वर्टिबल तकनीक आपके जरूरत के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट करती है। इनवर्टर कंप्रेसर बिजली की बचत करता है जबकि कॉपर कंडेंसर तेजी से ठंडक पहुंचाता है। यह एसी केवल 30 डेसिबल की आवाज पर बिना शोर के चलता है और इसमें रिमोट कंट्रोल भी है। यह मीडियम साइज रूम्स के लिए परफेक्ट है।
Haier का यह मॉडल 54°C तक के तापमान में भी कूलिंग देने में सक्षम है। इसमें बिल्ट-इन डिह्यूमिडिफायर है जो हवा से अलग नमी को हटाता है और जगह को ताजगी से भर देता है। इसकी 7-इन-1 कूलिंग मोड 40% से 110% तक कूलिंग एडजस्ट करने की सुविधा देती है। ट्विन इनवर्टर कंप्रेसर से बिजली की खपत में 60% तक की बचत होती है। Frost Self-Clean तकनीक धूल, बैक्टीरिया और बदबू को हटाकर साफ हवा देती है।
यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की फिल्म, खौफनाक कहानी देख सिहर उठती है आत्मा, IMDb रेटिंग 7.4
Blue Star का यह 1 टन इनवर्टर AC शानदार कूलिंग और डिह्यूमिडिफिकेशन दोनों में माहिर है। Turbo Cool मोड झटपट ठंडक देता है और 4-इन-1 कन्वर्टिबल मोड से कूलिंग कैपेसिटी को अपनी ज़रूरत के अनुसार बदला जा सकता है। Dry Mode नमी को हटाता है जिससे चिपचिपेपन से राहत मिलती है। इसमें इस्तेमाल हुए 100% कॉपर कॉइल्स जल्दी गर्मी ट्रांसफर करते हैं और Blue Fins टेक्नोलॉजी इसे जंग और नमी से बचाती है।
Daikin का यह मॉडल छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है। इसका इनवर्टर स्विंग कंप्रेसर Hepta Sense टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्टेबल और एनर्जी-एफ़िशिएन्ट कूलिंग सुनिश्चित करता है। Dew Clean टेक्नोलॉजी यूनिट को खुद साफ रखती है, जिससे हवा साफ और रहती है और उसमें बदबू नहीं आती। यह AC 54°C तक प्रभावी ढंग से काम करता है और 3D Airflow से पूरे कमरे में बराबर कूलिंग फैलाता है।
Whirlpool का यह इनवर्टर AC 55°C तक की गर्मी में भी शानदार कूलिंग देता है। इसकी 4-वे स्विंग और 12 मीटर की एयर थ्रो पूरे कमरे में हवा पहुंचाती है। इनवर्टर कंप्रेसर 40% तेज कूलिंग और कम बिजली खपत देता है। डस्ट फ़िल्टर और डिह्यूमिडिफायर से हवा साफ और रहती है और नमी नहीं होती। यह मॉडल लंबी उम्र और टिकाऊ परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: फादर्स डे स्पेशल: 15 जून 2025 को बना दें यादगार! पापा को दें बजट में आने वाले ये 5 अनमोल टेक गिफ्ट्स