WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए नए फीचर्स को लॉन्च किया है, ऐसा कंपनी समय समय पर करती है। अब Meta के इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यानि व्हाट्सएप नए ‘चैट थिम्स’ लाए गए हैं, इनकी मदद से यूजर्स अपनी चैट्स को रंगीन बबल्स और नए वॉलपेपर्स से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस नए अपडेट के साथ ही यूजर्स को अब प्री-सेट थिम्स मिलेंगे, साथ ही वे अपनी पसंदीदा शैली के आधार पर रंगों को भी बदल सकते हैं। ऐसा भी कह सकते है कि अब व्हाट्सएप यूजर्स अपनी चैट्स को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।
अब यूजर्स अपने पसंदीदा कलर में चैट बबल्स और बैकग्राउंड बदल सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कई प्री-सेट थिम्स पेश किए हैं, जो बैकग्राउंड और बबल कलर्स दोनों को एडजस्ट करते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स अपनी खुद की यूनिक कलर को भी सेटअप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple जल्द लॉन्च कर सकता है अपना छोटू फोन, iPhone 16 वाले प्रोसेसर और 48MP कैमरा से हो सकता है लैस
व्हाट्सएप ने चैट्स को और भी नया, इस्तेमाल करने में बेहतरीन और जीवंत बनाने के लिए 30 नए वॉलपेपर्स को भी ऐड किया है। यूजर्स को अपनी कैमरा रोल से कस्टम बैकग्राउंड अपलोड करने का ऑप्शन भी अब व्हाट्सएप में मिलने वाला है। इसकि मदद से यूजर्स पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड अनुभव हासिल कर सकते हैं।
अब व्हाट्सएप यूजर्स सभी चैट्स पर एक जैसा थीम अप्लाई कर सकते हैं या फिर हर एक चैट के लिए अलग-अलग थीम को भी सेट कर सकते हैं। हालांकि, आपको बता देते है कि यह थीम्स केवल यूजर को ही दिखाई देने वाले हैं। आप व्हाट्सएप में अब चैट्स को प्राइवेट रखते हुए उन्हें और भी आकर्षक बना सकते हैं। यूजर्स अपने WhatsApp चैनल्स की थिम्स को भी अब बदल सकते हैं, जिससे उनके इंटरएक्शन में एक अलग ही अनुभव सामने वाले को मिलने वाला है।
डिफ़ॉल्ट चैट थीम को अप्लाई करने के लिए, यूजर्स को “Settings” में जाकर “Chats” को सेलेक्ट करना होगा, फिर “Default chat theme” को चुनना होगा। ऐसा करके आप अपनी पसंद की थीम को अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडीविसुअल चैट को कस्टमाइज करने के लिए, iOS में क्या कर सकते हैं, आइए जानते हैंम। अगर आप iOS पर हैं तो स्क्रीन के ऊपर चैट पर टैप कर करें, हालांकि, अगर आप एंड्रॉयड ग्राहक हैं तो आप तीन-डॉट मेनू पर क्लिक करके “Theme” को चुन सकते हैं। यहाँ आपको अब ये सभी नए थीम और कलर नजर आने वाले हैं।
WhatsApp ने नए चैट थिम्स और वॉलपेपर्स को ग्लोबल स्तर पर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अगर आपको ये नए फीचर्स अभी तक नहीं मिले हैं, तो अगले कुछ हफ्तों में आपको यह अपडेट मिल सकता है। इस बीच, हम आपको अभी के अभी अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करणे की सलाह दे रहे हैं। ऐसा करने से हो सकता है कि यह अपडेट आपको अभी मिल जाए, हालांकि, फिर भी ऐसा नहीं होता तो आपको इस अपडेट के लिए कुछ इंतज़ार करना जरूरी है।