OTT Releases This Week: क्या आप भी इस वीकेंड घर पर बैठकर रजाई में दुबकना चाहते हैं और टीवी रिमोट हाथ में लेकर कुछ नया देखना चाहते हैं? अगर हाँ, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जासूसी थ्रिलर से लेकर ‘ब्रिजर्टन’ (Bridgerton) के रोमांस तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की बाढ़ आने वाली है. हमने आपके लिए चुनी हैं वो खास फिल्में और वेब सीरीज जो इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं.
Ranveer Singh पहली बार ओटीटी पर धमाका करने आ रहे हैं. फिल्म में वह एक अंडरकवर RAW एजेंट बने हैं जो कराची के क्रिमिनल और पॉलिटिकल नेटवर्क में घुसकर काम कर रहा है. यह एक हाई-वोल्टेज स्पाई एक्शन थ्रिलर है.
अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो Bhumi Pednekar की यह सीरीज मिस न करें. इसमें वह डीसीपी रीता फरेरा (DCP Rita Ferreira) का किरदार निभा रही हैं, जो एक खूंखार सीरियल किलर के पीछे पड़ी है. यह सीरीज एक मशहूर किताब ‘भेंडी बाज़ार’ पर आधारित है.
रोमांस और ड्रामा के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक ‘ब्रिजर्टन’ का चौथा सीजन आ रहा है. इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन (Benedict Bridgerton) की लव लाइफ पर फोकस करेगी.
यह तमिल फिल्म एक पुलिसवाले ‘रामू’ की कहानी है, जो अपने दादा की तरह MGR का फैन है. पहले वह एक भ्रष्ट पुलिसवाला होता है, लेकिन बाद में हालात उसे एक सच्चा हीरो और विजिलांटे (vigilante) बना देते हैं. इसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशन है.
सिनेमाघरों के बाद अब यह रोमांटिक ड्रामा ओटीटी पर आ गया है. Fatima Sana Shaikh और Vijay Varma स्टारर इस फिल्म में प्यार और तकरार की एक अलग ही दुनिया दिखाई गई है.
यह तेलुगु फिल्म 1947 के हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर बनी है. कहानी एक फुटबॉलर की है जिसका सपना लंदन में खेलना है, लेकिन वह आजादी की लड़ाई और विद्रोह में फंस जाता है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम