संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar से भी खतरनाक हैं ये फिल्में, प्यार और इंतकाम की कहानी देख ठनक जाएगा माथा!

संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar से भी खतरनाक हैं ये फिल्में, प्यार और इंतकाम की कहानी देख ठनक जाएगा माथा!

Web-Series Like Thukra Ke Mera Pyaar: वेब सीरीज Thukra Ke Mera Pyaar को लोगों ने खूब पसंद किया था. यह वेब-सीरीज JioHotstar पर आई थी और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. इसमें सोशल मीडिया स्टार Sanchit Basu के साथ Dhaval Thakur मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी वहीं पुरानी प्यार और फिर बदला लेकिन दर्शकों का प्यार पाने में यह सफल रही.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Thukra Ke Mera Pyaar कहानी एक रोमांटिक रिश्ते से शुरू होकर धोखे और बदले के सफर में बदल जाती है. यह सीरीज अपनी कहानी, युवाओं की भावनाओं और दमदार परफॉर्मेंस के कारण खूब सराही गई जा रही है. IMDb पर इसे 6.5 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है.

इसी थीम की फिल्मों से अपना वीकेंड रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो यहां हैं पांच फिल्में जो प्यार, धोखा और बदले की भावना को एकदम उसी अंदाज़ में दिखाती हैं. अगर आप भी रिवेंज ड्रामा के शौकीन हैं तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है.

Dhadkan (2000)

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की यह क्लासिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्यार में मिले धोखे और प्रतिशोध की कहानी पर आधारित है. सुनील शेट्टी का किरदार देव, प्रेम में असफल होने के बाद बदले की आग में जलता है और अपनी खोई हुई मोहब्बत को पाने की कोशिश करता है. यह फिल्म दिखाती है कि प्यार अगर टूट जाए तो इंसान किस हद तक जा सकता है.

Badlapur (2015)

साल 2015 में आई वरुण धवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की यह डार्क रिवेंज थ्रिलर उस समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. कहानी राघव की है, जिसकी पत्नी और बेटे की हत्या बैंक डकैती के दौरान हो जाती है. इसके बाद वह अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए अपराधियों की तलाश में निकलता है. IMDb रेटिंग 7.4 वाली यह फिल्म ‘Thukra Ke Mera Pyar’ की तरह बदले की भावना को गहराई से दिखाती है.

Shaadi Mein Zaroor Aana (2017)

साल 2017 में राजकुमार राव और कृति खरबंदा अभिनीत यह फिल्म प्यार और धोखे की कहानी है. सत्या और आरती की सगाई होती है और शादी से पहले दोनों गहरे प्रेम में पड़ जाते हैं. लेकिन शादी के दिन आरती अचानक भाग जाती है. इसके बाद शुरू होता है सत्या का बदले और आत्मसम्मान का सफर. यह फिल्म रोमांस और इमोशन का संतुलित मिक्स्चर है, जिसकी IMDb रेटिंग 7.5 है और यह JioHotstar पर उपलब्ध है.

Tadap (2021)

आहान शेट्टी और तारा सुतारिया की यह फिल्म जुनूनी प्यार और सामाजिक विरोध की कहानी है. रामिसा और इशान एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते हैं, लेकिन जब रामिसा का पिता इस रिश्ते का विरोध करता है, तो कहानी बदले और पीड़ा की दिशा में मुड़ जाती है. फिल्म का इमोशनल टोन और इंटेंस रिवेंज एंगल इसे ‘Thukra Ke Mera Pyar’ के करीब लाता है.

Malang (2020)

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म रोमांस और रिवेंज दोनों को एक साथ जोड़ती है. गोवा की पृष्ठभूमि में बनी यह कहानी अद्वैत और सारा के प्यार से शुरू होती है, लेकिन एक घटना उनके जीवन को बदल देती है. इसके बाद अद्वैत पुलिस और सिस्टम से बदला लेने के रास्ते पर निकलता है. इसके स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंसेज़ और टेढ़े प्लॉट ट्विस्ट इसे युवाओं की फेवरेट रिवेंज मूवीज़ में शामिल करते हैं.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo