Mirzapur Season 4 Release: कालीन भैया-बीना त्रिपाठी फिर मचाएंगे गदर, गुड्डू से वापस लेगा अपना सत्ता? जानें रिलीज टाइमलाइन और बाकी डिटेल्स

Mirzapur Season 4 Release: कालीन भैया-बीना त्रिपाठी फिर मचाएंगे गदर, गुड्डू से वापस लेगा अपना सत्ता? जानें रिलीज टाइमलाइन और बाकी डिटेल्स

मिर्जापुर के फैंस के लिए एक बड़ी और थोड़ी इमोशनल कर देने वाली खबर है. जिस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा था, वह आखिरकार मिल गया है – ‘मिर्जापुर सीजन 4’ (Mirzapur Season 4) को ऑफिशियली रिन्यू कर दिया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन इस खुशखबरी के साथ एक ट्विस्ट भी है. खबरें हैं कि यह चौथा सीजन इस जबरदस्त क्राइम सागा का आखिरी सफर हो सकता है. गुड्डू भैया के किरदार में अली फजल ने कुछ महीने पहले इसका संकेत दिया था और अब मेकर्स भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं. तो क्या कालीन भैया की वापसी होगी? आइए, जानते हैं Mirzapur Season 4 से जुड़ी सभी डिटेल्स.

कब रिलीज होगा ‘Mirzapur Season 4’?

आपको याद दिला दें कि सीजन 3 जुलाई 2024 में आया था, एक बहुत बड़ी हिट साबित हुआ था. इसने रिलीज वीकेंड में ही लगभग 30 मिलियन व्यूज हासिल किए थे और उस समय Amazon Prime Video पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी. इसकी सफलता को देखते हुए, सीजन 4 का आना तो तय था.

हालांकि, मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल रिलीज डेट नहीं बताई है, लेकिन अपडेट्स के मुताबिक, सीजन 4 के 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है. जब तक ऑफिशियल टीजर या ट्रेलर नहीं आ जाता, तब तक हमें इंतजार करना होगा.

कहानी में आगे क्या होगा?

सीजन 3 के हिंसक और अराजक अंत के बाद, अब कहानी वहां से आगे बढ़ेगी जहां गुड्डू पंडित (अली फजल) पूरी तरह से मिर्जापुर के आपराधिक साम्राज्य पर काबिज हो चुका है. लेकिन मिर्जापुर का राजा बनना कांटों का ताज पहनने जैसा है, और असली चुनौती तो अब शुरू होगी जब कालीन भैया की वापसी हो चुकी है. अब सवाल है क्या गुड्डू अपनी ताकत को बनाए रख पाएगा या फिर कालीन भैया अपना वर्चस्व फिर बना लेंगे?

कालीन भैया वापस आते ही गुड्डू की दुनिया उलट-पुलट हो चुकी है. लेकिन गुड्डू पंडित भी इतनी जल्दी हार मानने वालों में से नहीं है. उनकी वापसी से सत्ता का एक नया और भयानक संघर्ष शुरू होगा, नई दुश्मनी बनेगी और पुराने समीकरण बदल जाएंगे.

कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर?

सीजन 4 में नए किरदारों, चौंकाने वाले विश्वासघात और इंटेंस पॉलिटिकल ड्रामा की उम्मीद की जा सकती है. पिछले सीजन्स की तरह, आने वाला सीजन भी हिंसा, पीठ में छुरा घोंपने और जटिल कैरेक्टर आने का वादा करता है.

हालांकि, ऑफिशियल कास्ट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, और ईशा तलवार अपनी आइकॉनिक भूमिकाओं में लौटेंगे. अपनी रिलीज के बाद से, मिर्जापुर Sacred Games को भी पीछे छोड़कर भारत की सबसे बड़ी सीरीज बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo