ऑनलाइन देखें Kantara: A Legend Chapter-1 का हिंदी डब वर्जन, जानें कैसे और कहां, OTT रिलीज की A to Z डिटेल्स जान लें

Updated on 17-Nov-2025

Rishab Shetty की Kantara: A Legend Chapter-1 ने 2025 में बॉक्स ऑफिस और OTT दोनों जगह बड़ी सफलता हासिल की. फिल्म पहले ही कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है. हिंदी दर्शक भी परेशान है कि वह कब ओटीटी पर Kantara: A Legend Chapter 1 देख पाएंगे.

अच्छी बात है कि Kantara: A Legend Chapter-1 इस महीने ही हिंदी डब के साथ भी OTT पर आ रही है. इसकी रिलीज डेट तय हो गई है. इससे हिंदी में इस फिल्म को देखने का इंतजार करने वाले दर्शकों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है.

हिंदी वर्जन कब और कहां रिलीज होगा?

फिल्म के निर्माताओं ने Prime Video के साथ OTT पार्टनरशिप की है. Kantara Chapter-1 के साउथ इंडियन वर्जन 31 अक्टूबर 2025 को Prime Video पर रिलीज हो गए थे. हिंदी वर्जन को जानबूझकर बाद की तारीख पर रखा गया ताकि फिल्म को एक फोकस्ड और इंडीपेंडेंट OTT रिलीज मिल सके.

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, Kantara: A Legend Chapter-1 का हिंदी वर्जन 27 नवंबर 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा. इससे हिंदी भाषी क्षेत्रों के दर्शक भी इस रोमांचकारी दुनिया में प्रवेश कर पाएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर कांतारा का तहलका

डिजिटल रिलीज से पहले यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में शामिल रही. ग्लोबली इसकी कमाई 848.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. फिल्म ने दर्शकों को अपनी दुनिया, लोककथाओं के प्रस्तुतीकरण और गहरे आध्यात्मिक ट्रीटमेंट से प्रभावित किया. यह कमाई इसे साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल करती है.

फिल्म की कहानी और महत्व

Rishab Shetty द्वारा निर्देशित, लिखी और अभिनीत यह फिल्म 2022 की Kantara का प्रीक्वल है. पहली फिल्म में जिस दैवीय शक्ति और पौराणिक कथा का संकेत दिया गया था, यह प्रीक्वल उसी की जड़ें खोजता है.

कहानी सौ वर्षों पीछे जाकर मानव, देवता और भूमि के बीच बने पवित्र संबंध को दिखाती है. फिल्म में परंपरा, आस्था और बलिदान की भावना से बनी पहचान को शक्तिशाली ढंग से पेश किया गया है. दृश्यात्मकता, लोक-कला और कर्नाटक की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि ने इसे और प्रभावशाली बना दिया है.

कास्ट और कैरेक्टर्स

फिल्म में Rishab Shetty Berme/Mayakara की भूमिका निभाते हैं. उनके साथ Rukmini Vasanth, Jayaram, Gulshan Devaiah, Late Rakesh Poojary, Pramod Shetty, Prakash Thuminad और Deepak Rai Panaje नजर आते हैं.

हिंदी रिलीज के साथ, फिल्म का दर्शक वर्ग और भी व्यापक होने जा रहा है. यह उन दर्शकों के लिए खास है जिन्होंने पहली फिल्म हिंदी में पसंद की थी और अब इस दुनिया की शुरुआत जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :