हॉरर फिल्म या सीरीज को लेकर लोगों के मन में अलग ही उत्साह रहता है. हॉरर मूवी या शो देखकर लोग डरते तो बहुत हैं लेकिन फिर भी ऐसी सीरीज देखना उन्हें काफी पसंद होता है. अगर आप भी डरावनी या हॉरर शो को पसंद करते हैं तो आपको आज ऐसी ही एक वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस वेब-सीरीज के पहले सीजन में केवल 3 एपिसोड ही हैं लेकिन ये डराने के लिए काफी हैं. Netflix पर मौजूद इस वेब-सीरीज को लोगों ने रिलीज के साथ ही काफी पसंद किया था. इसमें हॉरर का भी एक अलग लेवल दिखाया गया है. हम बात कर रहे हैं 7 साल पहले आई वेब-सीरीज Ghoul की.
जैसा की ऊपर बताया गया है कि Ghoul के पहले सीजन में केवल तीन एपिसोड ही हैं. हालांकि, यह सीरीज लगभग 2 घंटे 16 मिनट की है लेकिन फिल्म जैसी इंटेंस बनाकर रखती है. अगर आप भी हॉरर शो में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस मिनी-सीरीज को आप ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें और वीकेंड पर देखने का प्लान बना लें.
Ghoul के डरावाना होने की वजह भी है. इसमें आपको एक साथ कई तरह के डर दिखाए जाएंगे. इसमें आपको कॉन्फ़ाइनमेंट हॉरर से लेकर मनोवैज्ञानिक डर और आखिरी में सुपरनेचुरल ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. शो देखते-देखते कब आपकी आत्मा में प्रवेश कर जाती है पता ही नहीं चलता है.
इन सब के बीच जब असली Ghoul उभरता है तो रूह कंपा देने वाली, चलती लाशों से भी ज्यादा खौफनाक सीरीज आपके सामने आती है. यह सीरीज केवल डराती नहीं है बल्कि भविष्य की चेतावनी से दर्शकों को झकझोर देती है. खासतौर पर इसका सस्पेंस आपको लगातार बांध कर रखता है.
इसमें लीड रोल में निडा रहीम का रोल कर रही हैं राधिका आप्टे, उनके साथ मानव कौल और अली सईद भी देखने को मिलेंगे. राधिका आप्टे की एक्टिंग लोगों को दिल जीत लेती है या उनको डराने के लिए काफी है. आखिरी एपिसोड में जब क्लाइमैक्स आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं.
IMDb पर इस सीरीज को 7 रेटिंग मिली है.
आप इस मिनी वेब-सीरीज को Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इस सीरीज को आप मोबाइल के अलावा पीसी या टीवी पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास Netflix का प्लान होना जरूरी है. इसकी ऑडियो लैंग्वेज हिंदी है जिसको आप इंग्लिश सबटाइट्ल्स के साथ भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय