Laaptaa Ladies Poster
जैसे जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दिन बदिन बढ़ते जा रहे हैं, कॉन्टेन्ट की भरमार भी बढ़ती जा रही है। आजकल आपको क्राइम से लेकर ड्रामा तक के दमदार शोज और फिल्में देखने को मिल जाने वाली हैं। ऐसे में कई बार हम भी हिंसा आदि को देखकर देखकर ऊब जाते हैं और एक दिल और दिमाग को हल्का कर देने वाली वेब सीरीज या फिल्म को देखने की लालसा में लग जाते हैं। हालांकि, क्राइम, सस्पेंस, ड्रामा और खून-खराबे वाले वेब सीरीज और फिल्में इस कदर बढ़ती जा रही है कि मानो कॉमेडी वेब सीरीज और फिल्म मानों कहीं खो सी गई हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसे शो, वेब सीरीज और फिल्में भी आई हैं, जो वाकई आपको टेंशन में कुछ सुकून दे देती हैं, जैसे Panchayat, Dupahiya, Maamla Legal Hai आदि आदि। हालांकि, Panchayat और अन्य वेब सीरीज तो मात्र ट्रैलर हैं। अगर आपने ये वाली वेब सीरीज और फिल्मों को देख लिया तो मैं समझता हूँ आपका पूरा परिवार अपना पेट पकड़ कर हंसने वाला है। आइए इन वेब सीरीज और फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के करोड़ों यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मुंबई के बाद इन 4 राज्यों में होगा Vi 5G का बोलबाला
2 जुलाई को Panchayat Season 4 भी आ रहा है, उससे पहले ही आपको इन वेब सीरीज और फिल्मों को देख डालना चाहिए, मैं तो यह कहूँगा कि आपको आज ही इन कॉमेडी तड़के को देख लेना चाहिए। आइए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hera Pheri और इसके बाद का सीक्वल अपने आप हंसी का धमाका हैं। दोनों ही फिल्मों में आपको Akshay Kumar के साथ सूनील शेट्टी और परेश रावल नजर आने वाले हैं। इन तीनों में श्याम, राजू और बाबूराव का किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखकर अगर आप हंस हंस कर लोटपोट न हो गए तो कहना। आप इस फिल्म को इस समय OTT पर देखने के साथ साथ YouTube पर फ्री में भी देख सकते हैं। इस फिल्म के आइकानिक डायलॉग और बेहतरीन अदाकारी आपके पेट में जरूर दर्द करने वालों है।
हालांकि, अगर आपने जामतारा देखी है तो आप इस फिल्म के मुख्य किरदार को झट से पहचान लेने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म में आपको रविकिशन भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है एक नाव विवाहित जोड़े से पत्नी अलग हो जाती है और किसी अन्य दूल्हे के साथ चली जाती है। हालांकि, बाद में क्या होता है यह देखने वाली बात है, इसके अलावा इस फिल्म में रविकिशन की अदाकारी के मैं फैन हो गया था। उन्होंने इस फिल्म में मुझे सबसे ज्यादा हँसाया है। आपको भी एक बार इफ फिल्म को जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं।
अगर आपने कभी SonyLIV के किसी भी कंटेन्ट को जाकर देखा है तो आपको Gullak के बारे में जरूर पता होगा। SonyLIV पर Gullak एक बेहद ही ज्यादा फेमस वेब सीरीज के तौर पर देखी जा सकती है। इस सीरीज के 4 भाग अभी तक आ चुके हैं और Season 5 जल्द आ सकता है। इस वेब सीरीज में आपको मिश्रा परिवार और उनके साथ घटने वाली सभी घटनाएँ देखने को मिलने वाली हैं। इस वेब सीरीज को देखकर भी आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं।
हालांकि, ये फिल्म कुछ दिन पुरानी है, लेकिन इसे देखकर आक भी आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। इस फिल्म में बड़े मियां या छोटे मियां का किरदार हो, टीलू का किरदार हो, क्राइम मास्टर गोगो हो या तेजा की भयंकर कॉमेडी हो। आपको इस फिल्म में हर एक सीन में एक अलग कॉमेडी का खास पल मिलने वाला है। इस फिल्म को देखकर भी आप हंस हंस कर लोटपोट न हो जाए तो कहना। इस फिल्म को यूं तो OTT पर भी देखा जा सकता है। हालांकि, आप इसे YouTube पर भी फ्री में देख सकते हैं।
अगर आप कॉमेडी के दरताज कादर खान और गोविंदा की सदाबहार कॉमेडी फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको दूल्हे राजा को देखना चाहिए। इस फिल्म में आपको जॉनी लीवर भी नजर आने वाले हैं। ये तीन मिलकर इस फिल्म में कॉमेडी का ऐसा माहौल बनाते हैं कि आप अपनी हंसी को कैसे भी करके रोक ही नहीं पाने वाले हैं। इस फिल्म को आप OTT के अलावा YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।