“संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…” क्या ये लाइनें पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो गए? 27 साल बाद सनी देओल (Sunny Deol) फिर से वही जज्बा, वही आक्रोश और वही देशभक्ति लेकर लौट आए हैं. ‘बॉर्डर’ फिल्म ने हर भारतीय की आंखों में आंसू ला दिए थे, और अब Border 2 सिनेमाघरों में गदर मचाने आ गई है. अगर आप असली एक्शन और देशभक्ति देखना चाहते हैं, तो वर्दी का यह नया रंग आपको निराश नहीं करेगा.
लंबे इंतजार के बाद Border 2 आखिरकार 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो टिकट बुक करा लें. रही बात OTT की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में अपना सफर पूरा करने के बाद यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, ओटीटी रिलीज की पक्की तारीख अभी नहीं आई है.
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. जहाँ पहली फिल्म ‘लौंगेवाला की लड़ाई’ पर थी, वहीं Border 2 का फोकस ‘बसंतर की लड़ाई’ (Battle of Basantar) पर है. यह युद्ध के इतिहास की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक थी.
फिल्म में Sunny Deol लीड रोल में हैं, लेकिन इस बार उनके साथ युवाओं की फौज है.
चूंकि यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल है, इसलिए इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म के इमोशनल सीन्स और युद्ध के दृश्य आपको देशभक्ति से भर देंगे.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम