भूल जाएंगे ‘बाबा निराला’ और ‘बबीता’ वाला वो सीन? उससे भी भयंकर हैं ‘Tridha Chaudhary’ की ये वेब सीरीज-मूवीज, चौथी ने उड़ाया था गर्दा

भूल जाएंगे ‘बाबा निराला’ और ‘बबीता’ वाला वो सीन? उससे भी भयंकर हैं ‘Tridha Chaudhary’ की ये वेब सीरीज-मूवीज, चौथी ने उड़ाया था गर्दा

अगर आप Aashram Season 3 Part 2 से पहले Aashram के अन्य सीजन भी देख चुके हैं तो आपको आश्रम का एक एक किरदार भी याद होगा। ऐसे में आपको आश्रम की ‘बबीता’ (Tridha Chaudhary) भी जरूर ही याद होगी। कैसे आश्रम में इनके पति का शुद्धिकरण कर दिया जाता है, और इसके बाद आश्रम में इन्हें क्या किरदार निभाना होता है। आप इन्हें आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में देखने वाले हैं। हालांकि अगर आप ‘बबीता’ की कातिल अदाओं के फैन हैं और इनकी अन्य फिल्म और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको आश्रम वाली ‘बबीता’ की 6 फिल्म और वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें यह भौकाल मचा चुकी हैं। आइए एक एक करके इनके बारे में जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

The Chargesheet: Innocent or Guilty

कहाँ देखें: ZEE5

यह एक कानूनी ड्रामा न्याय और सत्य के जटिलताओं को उजागर करने वाली कहानी है, जिसमें एक हाई-स्टेक्स मुकदमा यह सवाल उठाता है कि निर्दोष कौन है और दोषी कौन? यह कहानी काफी दिलचस्प है, और इसका एक एक सीन ऐसा है जो आपको आपको अपने फोन या टीवी स्क्रीन से कहानी के अंत तक बांधे रखता है।

Bandish Bandits

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

यह कहानी भारतीय शास्त्रीय संगीत के बैकड्रॉप में सेट की गई है, यह सीरीज एक युवा फ्यूजन सिंगर और एक पारंपरिक शास्त्रीय संगीतकार की कहानी है, जो प्यार, करियर और पारिवारिक अपेक्षाओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। यह कहानी भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है, असल में युवाओं के बीच यह कहानी काफी प्रचलित भी हुई थी।

Manasuku Nachindi

कहाँ देखें: Sun NXT

यह रोमांटिक ड्रामा रिश्तों, प्यार और आत्म-खोज की जटिलताओं को सुंदर तरीके से दर्शाता है, जहां नायक अपने जीवन के फैसलों में सच्ची खुशी और संतुलन खोजने की यात्रा करता है। इस कहानी को देखकर आप एक नया ही अनुभव करने वाले हैं, इस कहानी में भी Tridha Chaudhary ने बेहतरीन अदाकारी की है। आपको यह कहानी भी बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है।

Aashram (All Seasons)

कहाँ देखें: Amazon MX Player

यह सीरीज अंधविश्वास, भ्रष्टाचार और शक्ति के अंधेरे पक्ष को उजागर करती है, जहां एक स्वघोषित बाबा के साम्राज्य में जनता को अंधविश्वास और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज में Tridha Chaudhary ने सबसे ज्यादा भौकाल मचाया है। आपको Aashram के नए सीजन यानि Aashram 3 Part 2 को जरूर देखना चाहिए। यह 26 फरवरी को ही Amazon MX Player पर रिलीज किया जा चुका है।

Khaad

कहाँ देखें: JioHotstar

यह एक बेहतरीन और आकर्षक ड्रामा है जो ग्रामीण जीवन की कठोर वास्तविकताओं को दर्शाता है, जहां संघर्ष, सपने और रिश्तों के माध्यम से जीवन के कठिन रास्तों को दिखाया गया है। यह फिल्म भी आपको बेहद पसंद आने वाली है। आपको इसे जरूर देखना चाहिए, इसमें Tridha ने अच्छा काम किया है।

Khawto

कहाँ देखें: YouTube

यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें एक युवती एक रहस्यमय गुमशुदगी के पीछे का सच खोजने की कोशिश करती है, जिसमें पूरी कहानी में मानसिक तनाव और सस्पेंस शामिल है। यह कहानी भी आपको बेहद पसंद आने वाली है। आपको YouTube पर यह फ्री में देखने को मिलने वाली है।

इमेज साभार:

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo