अगर आपको लगता है कि ओटीटी पर अब देखने लायक कुछ बचा ही नहीं है, थिएटर जाने का मूड भी नहीं है और कम समय में दमदार, सोचने पर मजबूर कर देने वाला एंटरटेनमेंट चाहिए वो भी बिना पैसे खर्च किए, तो शॉर्ट फिल्में आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। सस्पेंस हो, इमोशन हो या जबरदस्त ट्विस्ट, ये छोटी-सी फिल्में कम वक्त में बड़ा असर छोड़ जाती हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए ऐसी 7 शानदार शॉर्ट फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें से कुछ को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले हैं और कुछ IMDb पर 8 से ज्यादा रेटिंग हासिल कर चुकी हैं।
शॉर्ट फिल्म कृति को लिखा और निर्देशित किया है शिरीष कुंदर ने, जो फराह खान के पति हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी और राधिका आप्टे अहम किरदारों में नजर आते हैं। यूट्यूब पर इसे 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कहानी मनोज बाजपेयी के किरदार सपन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक लड़की कृति से प्यार हो जाता है। लेकिन सवाल यही है कि कृति हकीकत है या सपन के दिमाग का वहम? इसका जवाब फिल्म देखकर ही मिलता है। सस्पेंस, थ्रिल और मिस्ट्री से भरपूर इस शॉर्ट फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है।
IMDb पर 8.2 रेटिंग पाने वाली छज्जू के दही भल्ले एक यंग कपल की कहानी दिखाती है। फिल्म डिजिटल डेटिंग की दुनिया के फायदे और नुकसान को हल्के-फुल्के अंदाज़ में सामने रखती है। कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का अच्छा बैलेंस इस शॉर्ट मूवी को देखने लायक बनाता है।
कॉल हिम एडी एक अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी दिलचस्प शॉर्ट फिल्म है। इसमें संजय सूरी एक प्रोफेशनल कडलर की भूमिका निभाते हैं, जो लोगों को इमोशनल सुकून देने का काम करता है। इस फिल्म को भी IMDb पर 8.2 की मजबूत रेटिंग मिली है और इसकी कहानी आपको अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर देती है।
यह शॉर्ट फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ झकझोर देने वाली भी है। इसमें पाकिस्तान में रहने वाली एक मां और बेटे के रिश्ते को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। कहानी में बच्चा अपने जन्मदिन पर स्कूल बैग की ख्वाहिश जताता है, जो पूरी तो हो जाती है, लेकिन इसके बाद जो होता है, वह दिल तोड़ देने वाला है। रसिका दुग्गल लीड रोल में हैं और इस फिल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है।
मनोज बाजपेयी की यह शॉर्ट फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप जैसे गंभीर विषय को मजेदार अंदाज़ में पेश करती है। यूट्यूब पर इसे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हल्की-फुल्की कहानी और शानदार परफॉर्मेंस इसे एंटरटेनिंग बनाती है और चेहरे पर मुस्कान ला देती है।
IMDb पर 8.6 की शानदार रेटिंग पाने वाली द ट्विस्ट स्कूल के बच्चों की कहानी है। फिल्म तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब स्कूल की सबसे पॉपुलर लड़की एक लड़के से मदद मांगती है। इसके बाद जो होता है, वही इस शॉर्ट फिल्म की जान है।
नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी घर की मुर्गी में साक्षी तंवर और अनुराग अरोड़ा नजर आते हैं। यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जो घर और परिवार की जिम्मेदारियों में खुद को पूरी तरह भूल जाती है। फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी की सच्चाई को बेहद सादगी और गहराई से दिखाती है।