मस्ट वॉच हैं ओटीटी की ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज, हंसा-हंसा कर दुखा देती हैं पूरे परिवार का पेट

Updated on 10-Aug-2025

आजकल OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन जब बात परिवार के साथ बैठकर देखने की आती है, तो ऑप्शन्स थोड़े लिमिटेड हो जाते हैं. हम चाहते हैं कि कहानी में हंसी भी हो, इमोशन भी, और सबसे ज़रूरी, कोई अनकम्फर्टेबल करने वाला सीन न हो. अगर आप भी ऐसी ही मूवी या सीरीज की तलाश में हैं, तो यह लिस्ट आपके काम आ सकती है. यहां हम लेकर आए हैं ऐसी चुनिंदा सीरीज़, जो आपको और आपके परिवार को साथ में हंसने, सोचने और अच्छा समय बिताने का मौका देती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सब अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, तो आपके पास जो भी ऑप्शन मौजूद हो, आप उस पर कुछ न कुछ तो ज़रूर देख सकते हैं.

The Aam Aadmi Family

Zee5 पर उपलब्ध यह हल्की-फुल्की ड्रामेडी (IMDb रेटिंग 8.4) एक मिडिल क्लास शर्मा परिवार की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को ह्यूमर और इमोशन के साथ दिखाती है. इसमें बृजेन्द्र काला, लुबना सलीम और गुंजन मल्होत्रा नज़र आते हैं. दिल्ली के बैकड्रॉप में सेट यह सीरीज़ पीढ़ियों के बीच की नोकझोंक और अपनापन बखूबी दिखाती है.

Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi

इस दिल छू लेने वाली सीरीज़ में वैभव ततवावड़ी, निर्मल का किरदार निभा रहे हैं जो सालों बाद गांव लौटता है. वहां वह परंपराओं, छुपे राज़ और अपनी पहचान से जूझता है. कहानी में ह्यूमर और सोशल मैसेज का बेहतरीन मेल है. इसे IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज

Very Parivarik

YouTube पर उपलब्ध यह मज़ेदार सीरीज़ एक अतरंगी जॉइंट फैमिली की कहानी है, जिसमें रोज़मर्रा की अफरा-तफरी और ग़लतफ़हमियां हंसी के पलों में बदल जाती हैं. दमदार हास्य और प्यारे किरदार इसे पारिवारिक मनोरंजन का बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. IMDb पर इस सीरीज ने 8.6 की ज़बरदस्त रेटिंग हासिल की है.

Potluck

SonyLIV पर उपलब्ध यह फील-गुड ड्रामेडी (IMDb 7.4) एक ऐसे परिवार की कहानी है जो पितामह की हेल्थ स्केयर के बाद नियमित ‘पॉटलक’ करने लगता है. इन मुलाकातों में हंसी-ठिठोली, हल्की-फुल्की नोकझोंक और भावनात्मक पल मिलकर रिश्तों की अहमियत को फिर से उजागर करते हैं. इसमें साइरस साहूकार, इरा दुबे, जतिन सियाल, हर्मन सिंघ और सलोनी खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं.

Home Shanti

इस वॉर्म कॉमेडी में सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा एक रिटायर्ड कपल का किरदार निभा रहे हैं, जो अपना सपना घर बनाने की कोशिश में हैं. नौकरशाही, बजट और पारिवारिक नोकझोंक के बीच यह सीरीज़ हंसी और इमोशन दोनों देती है. यह JioHotstar पर उपलब्ध है. IMDb पर इसे 10 में से 8 की रेटिंग मिली है.

Chacha Vidhayak Hain Humare

इस कॉमेडी सीरीज़ में ज़ाकिर खान एक छोटे शहर के लड़के का किरदार निभाते हैं, जिसे लोग गलती से विधायक का भतीजा मान लेते हैं. एक मामूली झूठ कैसे मस्ती और गड़बड़ियों में बदल जाता है, यह कहानी उसी पर है, जिसमें छोटे शहर की खुशबू और सटायर दोनों मिलते हैं. Amazon के MX Player पर उपलब्ध है और IMDb ने इसे 7.5 की रेटिंग दी है.

यह भी पढ़ें: अभी-अभी आई इस कॉमेडी सीरीज ने ओटीटी पर जमाई धाक, ‘गुल्लक’ जैसी चटपटी है कहानी, IMDb रेटिंग 7.4

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :