अगर आप भी मिर्ज़ापुर के फैन हैं और तीसरे सीज़न के साथ इस ज़बरदस्त गैंगस्टर ड्रामा की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। इस चर्चित वेब सीरीज़ ने दर्शकों को सत्ता, बदले और अपराध की उस दुनिया से रूबरू कराया, जिसे भूल पाना आसान नहीं है। हालांकि मिर्ज़ापुर की फ़िल्म अडाप्टेशन पर काम चल रहा है, और मिर्ज़ापुर सीज़न 3 को लेकर भी अटकलें आ रही हैं। लेकिन उसके रिलीज़ से पहले ओटीटी पर कुछ ऐसी भारतीय क्राइम थ्रिलर सीरीज़ हैं, जो उतनी ही तीव्र, रोमांचक और दमदार कहानी पेश करती हैं। राजनीति, अंडरवर्ल्ड और नैतिक रूप से जटिल किरदारों से भरपूर ये शोज़ मिर्ज़ापुर के फैन्स के लिए परफेक्ट बिंज-वॉच हैं।
जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध आर्या में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में नज़र आती हैं। यह एमी-नॉमिनेटेड सीरीज़ आर्या सरीन की कहानी है, जो पहले एक साधारण गृहिणी और मां होती है, लेकिन पति की अचानक मौत के बाद हालात उसे ड्रग तस्करी की खतरनाक दुनिया में धकेल देते हैं। मजबूरी में वह अपने पति के अवैध कारोबार की बागडोर संभालती है और धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना लेती है। हर सीज़न में उसे नए दुश्मनों और साज़िशों का सामना करना पड़ता है, जो उसके बढ़ते साम्राज्य को खत्म करना चाहते हैं।
नेटफ्लिक्स की गन्स एंड गुलाब्स 1990 के शुरुआती दौर में बसे काल्पनिक शहर गुलाबगंज में घटित होती है, जहां अपराधियों का राज है। कहानी टीपू नाम के एक मैकेनिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी एक अनपेक्षित घटना के बाद पूरी तरह बदल जाती है। उसी दौरान उसकी टक्कर अर्जुन वर्मा से होती है, जो एक नारकोटिक्स ऑफिसर है और शक्तिशाली गांची क्राइम फैमिली से जुड़े ड्रग रैकेट की जांच कर रहा होता है। ब्लैक कॉमेडी और क्राइम का यह अनोखा मिश्रण दुलकर सलमान, राजकुमार राव, गुलशन देवैया और आदर्श गौरव जैसे कलाकारों से सजा है।
अमेज़न प्राइम वीडियो की बंबई मेरी जान मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia से प्रेरित है। आज़ादी के बाद की मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज़ एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर इस्माइल कादरी और उसके बेटे दारा कादरी के रिश्ते को दिखाती है। जहां पिता कानून की राह पर चलता है, वहीं बेटा अपराध की दुनिया में कदम रखकर एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है। के के मेनन और अविनाश तिवारी की दमदार अदाकारी इस सीरीज़ को और प्रभावशाली बनाती है।
सास, बहू और फ्लेमिंगो भी जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है और इसकी कहानी मिर्ज़ापुर की तरह सत्ता और अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज़ उत्तर-पश्चिम भारत के एक काल्पनिक इलाके में सेट है, जहां एक ताकतवर महिला पारंपरिक हस्तशिल्प सहकारी संस्था की आड़ में ड्रग कार्टेल चलाती है। ‘फ्लेमिंगो’ नाम की हाई-ग्रेड कोकीन बनाने वाला यह पूरी तरह महिला-प्रधान गिरोह तब मुश्किल में पड़ता है, जब सत्ता की लड़ाई और बाहरी दुश्मन सामने आते हैं। होमी अदजानिया द्वारा निर्मित इस शो में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, दीपक डोबरियाल, मोनिका डोगरा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।
ज़ी5 की रंगबाज़ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1990 के दशक में सक्रिय कुख्यात अपराधी श्री प्रकाश शुक्ला की ज़िंदगी से प्रेरित है। यह सीरीज़ एक आम स्टूडेंट से लेकर संगठित अपराध की दुनिया में उसके उभरने और देश के सबसे वॉन्टेड अपराधियों में शामिल होने तक का सफर दिखाती है। राजनीति, भ्रष्टाचार और अपराध के गठजोड़ को दर्शाती यह कहानी मिर्ज़ापुर की ही तरह दर्शकों को आख़िरी एपिसोड तक बांधे रखती है।
यह भी पढ़ें: हैंग हो रहा पुराना फोन? मिनटों में हो जाएगा नया, ये काम करते ही बिजली की रफ़्तार से दौड़ने लगेगा स्लो फोन