उस बात को 5 साल बीत चुके हैं जब ‘पंचायत’ ने पहली बार अपनी सादी लेकिन दमदार कहानी से हम सभी के दिलों में जगह बनाई थी। यह शो फुलेरा नाम के एक काल्पनिक गाँव में सेट है जो अपने ग्रामीण जीवन, संबंधित किरदार, हास्य और भावनात्मक पलों के चित्रण के लिए उभरकर सामने आई। अपने हर सीजन के साथ यह बस बेहतर होती चली गई, और अब फैंस इसके अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पंचायत बहुत जल्द अपने सीजन 4 के साथ लौट रही है।
पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाला है। पिछले सीज़नों की तरह यह नया सीजन भी Amazon Prime Video पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा।
इस सीरीज का प्रोडक्शन The Viral Fever (TVF) ने किया है। इस शो के मेकर्स दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार हैं। अब बात करें कास्टिंग की, तो इस सीरीज के हर कलाकार को फैंस एक अलग नजरिए से देखते हैं सभी को बेहद पसंद करते हैं। इस बार भी वो कलाकार वापस लौट रहे हैं। हमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार और पंकज झा एक बार फिर अपनी भूमिकाएं दोहराते हुए नज़र आने वाले हैं।
पंचायत की कहानी अभिषेक — एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट — के बारे में है जिसे बेहतर विकल्पों की कमी होने के कारण एक गांव में सचिव की नौकरी मिलती है। समय के साथ-साथ गांव वालों से उसका घनिष्ठ संबंध बन जाता है, वह वहां की समस्याओं से निपटने में साथ देता है और धीरे-धीरे गांव की जिंदगी में घुल-मिल जाता है।
अब, सीजन 4 फुलेरा में अभिषेक, प्रधान जी और बाकी गांव वालों के जीवन को और भी गहराई से दिखाएगा, जिसमें दर्शकों को नई समस्याएं और अराजकता वाली स्थितियां देखने को मिलेंगी।
लेकिन तब तक के लिए अगर आपको बिंज-वॉच के लिए कुछ नहीं मिल रहा तो आप उतनी ही मजेदार और कॉमेडी से भरपूर कुछ अन्य वेब सीरीज देख सकते हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
कहाँ देखें: Prime Video, MX Player
यह वेब सीरीज एक युवा रॉनी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक स्थानीय विधायक का भतीजा होने का दिखावा करता है। यह शो इस झूठ के कारण पैदा होने वाली हास्यपूर्ण और अक्सर गड़बड़ी वाली स्थितियों को एक्सप्लोर करता है। यह भी पंचायत की ही तरह एक पॉप्युलर और मज़ेदार सीरीज है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
कहां देखें: Amazon MiniTV
यह सीरीज 90 के जमाने के एक स्कूल जाने वाले यंग लड़के के जीवन, दोस्ती और परिवार के बारे में है। इस शो का हर सीजन एक नई लेकिन उतनी ही आकर्षक कहानी लेकर आता है। इस सीरीज के तीन सीजन ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध है। इसमें प्रसाद रेड्डी, राजेश कुमार, जूही परमार, हेटल गड़ा और वीना मेहता शामिल हैं।
कहां देखें: Prime Video
यह हिन्दी शो एक ग्रामीण नाटक पर केंद्रित है, जो अपने गांव के अपराध मुक्त होने की 25वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं। लेकिन तभी एक तोहफे में देने के लिए खरीदी गई मोटरबाइक चोरी हो जाती है। इससे उनके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और वो बाइक को खोजने के मिशन पर निकल पड़ते हैं। इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाने, स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: 10 हजार करोड़ के बजट में बनी फिल्म, 6 गुनी कमाई कर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, बच्चा-बच्चा है इसका दीवाना