भारत में उपलब्ध बेस्ट QLED TVs, कीमत देखकर दंग रह जाएंगे

Updated on 22-Mar-2024

QLED TVs की तकनीक 2023 में काफी तेजी से बढ़ी है। ये TVs LED LCD TVs के मुकाबले ज्यादा वाइड कलर गैमट ऑफर करते हैं जिसका मतलब है कि ये ज्यादा रंगों को रीप्रोड्यूस कर सकते हैं और बेहतर HDR एक्सपीरियंस दे सकते हैं। प्रीमियम LED LCD TVs, QLED को हाई-कॉन्ट्रास्ट और बेहतर डायनेमिक रेंज के लिए Mini LED TVs जैसी अन्य तकनीकों के साथ जोड़ते हैं। QLED TVs अब एंट्री-ग्रेड से लेकर प्रीमियम तक हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं और इनमें Samsung QN90C, LG QNED 81, OnePlus Q2 Pro, TCL C835 और Hisense U7H जैसे प्रतिस्पर्धी विकल्प शामिल हैं।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :