#image_title
अगर आप एक नया LED Smart TV खरीदने का विचार कर रहे हैं जो 40 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आए और 4K रेज़ोल्यूशन और HDR क्षमता से लैस हो तो हम लेकर आये है आपके लिए ये बेहतरीन विकल्प ,जैसे सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक, टीसीएल,एलजी, शाओमी आदि जो दिलचस्प फीचर्स और किफायती प्राइस में आते हैं। इन स्मार्ट TV में आप अप्प डाउनलोडिंग और कोई भी अपनी मनपसंद वीडियो स्टोर करके कभी भी देख सकते हो | यदि 4K रेज़ोल्यूशन वाले टीवी को लेने का प्लान नहीं है तो 40 इंच साइज़ एक फुल HD रेज़ोल्यूशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप अपने बेडरूम या छोटे लिविंग रूम के लिए स्मार्ट TV खरीदना चाह रहे हैं तो ये बेस्ट विकल्प।