वे 5 आम गलतियां जो डाटा बैकअप के मामले में लोग अक्सर करते हैं, इनसे कैसे बचें

Updated on 12-Mar-2024

क्या आपको विश्वास है कि आपका बहुमूल्य डाटा अप्रत्याशित आपदाओं से या साइबर खतरों से सुरक्षित है? ज़रा इस पर विचार करें: 10 में से 1 कंप्यूटर वायरस का शिकार बनता है और हर रोज हर मिनट 113 फोन चोरी होते हैं[1]। डाटा की क्षति अचानक होती है और संभवतः उसे फिर से हासिल नहीं किया जा सकता इसीलिए भरोसेमंद बैकअप को सुनिश्चित करने के लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता। 31 मार्च को विश्व बैकअप दिवस के तौर पर मनाया जाता है जो हमें इस जरूरी काम का ध्यान दिलाता है। आईए उन आम गलतियों की बात करते हैं जो लोग अक्सर करते हैं और जानते हैं कि उनसे कैसे बचा जा सकता है।

नियमित बैकअप न लेनाः

सबसे आम गलती है नियमित रूप से डाटा का बैकअप न लेना। चाहे निजी फाइलें हों या महत्वपूर्ण कारोबारी दस्तावेज, अगर आप नियमित रूप से बैकअप नहीं लेंगे तो डाटा खोने का खतरा रहेगा। अचानक सिस्टम क्रैश हो सकता है या कभी भी मालवेयर अटैक हो सकता है, नतीजतन आपका कीमती डाटा आपकी पहुंच से दूर हो सकता है या हमेशा के लिए खो सकता है। लेकिन आप ऑटोमैटिक बैकअप द्वारा इस तरह की स्थिति से बच सकते हैं।

एक ही बैकअप डिवाइसः

एक डिवाइस क्षतिग्रस्त हो सकता है या चोरी हो सकता है, इसलिए एक ही डिवाइस में अपना सारा बैकअप रखना जोखिम भरा साबित हो सकता है। तो पूरी तरह एक ही स्टोरेज पर निर्भर न रहें बल्कि अपने बैकअप स्टोरेज समाधानों में विविधता लाएं और ऐक्स्टर्नल एचडीडी, एनएएस व क्लाउड स्टोरेज के मिश्रण का उपयोग करें। वेस्टर्न डिजिटल का पोर्टेबल एचडीडी Western Digital®’s My Passport™ 5टीबी* तक आसान व किफायती स्टोरेज मुहैया कराता है।

Storage devices 1


स्मार्टफोन के लिए 2-इन-1 फ्लैश ड्राइव जैसे कि SanDisk Ultra® Dual Drive Go USB Type-C™ और SanDisk® iXpand® Flash Drive Luxe सुविधाजनक विकल्प हैं। ये ड्राइव यूएसबी टाईप-सीTM उपकरणों के साथ कम्पैटिबल हैं; ये फोटो, वीडियो आदि का ऑटोमेटिकली बैकअप ले लेते हैं। बस प्लग और प्ले कीजिए और बिना झंझट किसी भी उपकरण से डाटा ट्रांस्फर कीजिए। अगर आपको भारी मात्रा में डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस चाहिए तो WD(R) की My Book™ डेस्कटॉप ड्राइव आपके लिए ही है, यह 22टीबी* तक की स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध है।

वर्ज़न कंट्रोल भूलनाः

बैकअप लेने के दौरान वर्ज़न कंट्रोल की अनदेखी एक बड़ी गलती है। फाइलों के अनेक वर्ज़न न रखने से यह जोखिम रहता है कि पिछले वर्ज़न के ऊपर करप्टेड या गलत डाटा सेव हो जाए। पर्याप्त वर्ज़निंग सिस्टम के बिना गलतियों को दुरुस्त करना या पुराने वर्ज़न हासिल करना एक चुनौती बन सकता है। वर्ज़न कंट्रोल भूल न जाएं इसके लिए एक सिस्टम तैयार करें जो समय बीतने के साथ आपकी फाइलों में बदलावों पर निगाह रखें। इससे आप जरूरत पड़ने पर पिछले वर्ज़न पर लौट सकेंगे, इस प्रकार आकस्मिक डाटा हानि या करप्शन से सुरक्षा मिलेगी।

इस सिस्टम को नियमित रूप से कायम रखने पर आपको नियमबद्ध रहने व अप्रत्याशित घटनाओं हेतु तैयार रहने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह देखना भी आवश्यक है कि जिस वर्ज़न का बैकअप आप ले रहे हैं वह सही हो। यह आसान कदम महत्वपूर्ण डाटा पर करप्ट या गलत वर्ज़न की ओवर राइटिंग की रोकथाम में मददगार है। दोहरी जांच सुनिश्चित करती है कि आप अपनी सबसे ज्यादा अप-टू-डेट और सटीक सूचना को सुरक्षित रखें और बैकअप के दौरान त्रुटियों के जोखिम को कम से कम करें।

Storage devices 2

ऑफ-साइट बैकअप सॉल्यूशंस को अनदेखा करनाः

बहुत से लोग ऑफ-साइट बैकअप सॉल्यूशंस को अनदेखा करते हैं, वे यह समझते हैं कि लोकल बैकअप पूरी तरह सुरक्षित व काफी हैं। लेकिन सिर्फ लोकल बैकअप पर ही निर्भर रहना आपको साइट विशेष से संबंधित आपदा जैसे आग या चोरी से सुरक्षित नहीं बनाता। ऑफ-साइट बैकअप का मतलब है अपने डाटा की प्रतियों को विभिन्न जगहों पर रखना ताकि अगर आपके इलाके में कुछ बुरा होता है तो भी आपका डाटा सुरक्षित रहे।

विकल्प के तौर पर आप क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं। क्लाउड बैकअप उपकरण रिमोट डाटा स्टोरेज तक इंटरनेट के जरिए पहुंचा जाता है और यह काफी लोकप्रिय है। विभिन्न ऑनलाइन क्लाउड सेवाएं सुरक्षित डाटा स्टोरेज के लिए फाइल सिंक्रोनाइज़ेशन, शेयरिंग और ऐनक्रिप्शन जैसे फीचर मुहैया कराती हैं।

ऐनक्रिप्शन को समझनाः

बैकअप में ऐनक्रिप्शन को प्राथमिकता न देना एक बड़ी गलती है। अन-ऐनक्रिप्टेड बैकअप को स्टोर करना आपके संवेदनशील डाटा को जोखिम में डाल देता है, कोई अनधिकृत रूप से उस तक पहुंच सकता है। मजबूत ऐनक्रिप्शन पर अमल यह सुनिश्चित करता है कि अगर आपका बैकअप गलत हाथों में पड़ भी गया तो वह सुरक्षित रहेगा।

Storage devices 3


हालांकि, इसके साथ ही यह सलाह भी दी जाती है कि कोई ऐसा अनोखा ही ऐनक्रिप्शन सॉल्यूशन इस्तेमाल न कर लें की बाद में खुद आप भी उसे हासिल नहीं कर पाएं। WD के My Passport™ एचडीडी और My Book™ बिल्ट-इन 256-बिट एईएस हार्डवेयर ऐनक्रिप्शन से लैस हैं, साथ में पासवर्ड प्रोटेक्शन भी है, इससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है। इसके अलावा, सरल डिक्रिप्शन तथा जरूरत के वक्त डाटा ऐक्सैस करने के लिए समुचित प्रबंधन विधियों का पालन करना भी जरूरी है।

विश्व बैकअप दिवस पर वेस्टर्न डिजिटल आपसे आग्रह करता है कि अपने डाटा को सुरक्षित ढंग से संभालें और साथ ही आपात योजना पर अमल करते हुए किसी अप्रत्याशित घटना के लिए भी तैयारी रखें जैसे क्रैश, चोरी या डैमेज। यदि आप डाटा बैकअप की रणनीति पर सक्रियता से अमल करते हैं तो आपको डाटा खोने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखने का एक सामान्य तरीका यह है कि हमेशा 3-2-1 नियम का पालन करें, जो इस प्रकार हैः-

Storage devices 4


3. अपने डाटा की तीन प्रतियां रखें। एक प्राथमिक बैकअप और दो उसकी प्रतियां।

2. अपने बैकअप की प्रतियां दो भिन्न प्रकार के मीडिया या उपकरणों में रखें।

1. एक बैकअप कॉपी ऑफसाइट रखें ताकि आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहे।

यह तय करें कि आप अपनी फाइलों का बैकअप कहां व कैसे रखेंगे तथा तत्काल मदद के लिए अपने सपोर्ट की पहचान करें। ये रक्षात्मक उपाय दीर्घकाल तक आपकी प्यारी यादों को संजोये रखेंगे और कोई अनहोनी होने पर उनकी तुरंत रिकवरी भी सुनिश्चित करेंगे।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :