Xiaomi की ओर से भारत में एक स्मार्टटर लिविंग 2020 इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस इवेंट में भारतीय घरों से संबंधित प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इसी इवेंट में कंपनी की ओर से Xiaomi Mi Band 4 को भी लॉन्च किया जाने वाला है, इसकी भारतीय कीमत भी सामने आ चुकी है।
HT की ओर से Mi Band 4 के रिटेल बॉक्स को शेयर किया गया है। इस बॉक्स पर इस बैंड की कीमत Rs 2499 दर्ज है, इसका मतलब है कि इस कीमत में यह सबसे सस्ता कलर डिस्प्ले वाला बैंड हो सकता है। अब जैसा कि Mi Band 3 को Rs 1,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, तो हो सकता है कि इस कीमत के आसपास ही Mi Band 4 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
अपने लॉन्च के बाद ही Xiaomi Mi Band 4 को Amazon India और Xiaomi के Online store और Mi Home स्टोर्स पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि अमेज़न इंडिया पर एक लैंडिंग पेज शुरू भी हो गया है, जहां जाकर आप नोटिफाई मी पर क्लिक करके इस बैंड के लॉन्च के बाद नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।