मोटो 360 स्पोर्ट की कीमत पिछले जनवरी में 300 डॉलर के आसपास थी. और अभी हाल ही में इसे महज़ 119.99 डॉलर में सेल किया गया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
और अब बता दें कि अमेज़न के माध्यम से इसे महज़ 10.3.99 डॉलर में बेचा जा रहा है. आपको बता दें कि इसे आप सफ़ेद रंग में इस कीमत में ले सकते हैं. बता दें कि इस समय इस स्मार्टवॉच की कीमत तीन गुना तक कम हो गई है. कुछ महीने पहले इसे 200 डॉलर में सेल किया जा रहा था.
इसके अलावा आपको बता दें कि मोटो 360 स्पोर्ट के ब्लैक या ऑरेंज वर्ज़न को अभी भी 129 डॉलर में सेल किया जा रहा है. हालाँकि इससे पहले इसे 174 डॉलर में बेचा जा रहा था. तो अगर आपको ये स्मार्टवॉच चाहिए तो आप इसे महज़ 103.99 डॉलर में ले सकते हैं.
इसे भी देखें: भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा आईफ़ोन SE
इसे भी देखें: बिना रजिस्ट्रेशन के अमेज़न इंडिया से ख़रीदे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये सस्ता स्मार्टफ़ोन