सैमसंग ने अपने गियर S3 के स्मार्टवॉच के लॉन्च की घोषणा की है, इसे 31 अगस्त को बर्लिन में लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी किया है. और इस बात की पुष्टि की है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यह स्मार्टवॉच रोटरी बेज़ेल के साथ आएगी और इसके साथ ही बता दें कि यह Tizen OS ओसपर चलने वाली है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें कुछ नए और एडवांस फीचर्स होने वाले हैं. इसमें सैमसंग पे भी काम करेगा.
इसके साथ साथ कहा जा रहा है कि इसे दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. एक रेगुलर और एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच होगी.
सैमसंग गियर का पिछला वर्ज़न यानी गियर S2 भारत में Rs. 23,500 में उपलब्ध है, पर S3 के लॉन्च को देखते हुए इसकी कीमत में कमी की जा सकती है. अगर ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च की जाती है तो यह मोटो की 360 2nd Gen से कड़ी टक्कर लेगी इसकी कीमत फ्लिप्कार्ट पर Rs. 18,999 है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस