शाओमी का Mi LED Smart TV 4 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

Updated on 22-Feb-2018
HIGHLIGHTS

शाओमी ने हाल ही में अपना Mi LED Smart TV 4 भारत में पेश किया है जो आज दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

शाओमी ने 14 फ़रवरी को भारत में Mi LED Smart TV 4 लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs. 39,999 रखी गई है. इस TV में 55 इंच की 4K HDR डिस्प्ले मौजूद है. यह टीवी आज दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Mi LED Smart TV 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो, 55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.

Mi LED स्मार्ट TV 4 एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करता है. Mi LED स्मार्ट TV 4 पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध होंगे. 

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :