Vodafone Idea यानी Vi ने चुपचाप अपने प्रीपेड टैरिफ में एक और बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने अपने 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय वॉयस-सेंट्रिक प्लान की कीमत 509 रुपये से बढ़ाकर 548 रुपये कर दी है. नई कीमत के साथ डेटा बेनिफिट्स में मामूली बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कुल मिलाकर ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ना तय है.
TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, पहले वाला Vi का 509 रुपये का प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1000SMS और 6GB या 9GB डेटा (सर्कल के अनुसार) मिलता था. डेटा खत्म होने के बाद चार्ज 50 पैसे प्रति MB था. डेली प्रभावी लागत लगभग 6.05 रुपये पड़ती थी.
नए 548 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी अभी भी 84 दिन ही है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1000SMS भी वही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि डेटा में हल्का सा इजाफा किया गया है. प्लान अब 7GB (यानी 1GB एक्स्ट्रा) या 10GB (1GB एक्स्ट्रा) डेटा देता है. पोस्ट-क्वोटा डेटा चार्जिंग अभी भी 50 पैसे प्रति MB ही है. लेकिन अब इस प्लान की प्रभावी दैनिक लागत बढ़कर लगभग 6.52 रुपये पहुंच गई है. यानी कीमत 39 रुपये बढ़ी है, बदले में 1GB डेटा ही अधिक मिला है.
कंपनी के सीईओ ने पिछले अर्निंग कॉल में कहा था कि टैरिफ हाइक पर Vi “वेट एंड वॉच” मोड में है. लेकिन हकीकत उलट दिख रही है. Vi लगातार चुपचाप अपने किफायती प्रीपेड प्लान महंगे कर रहा है. यह बदलाव ऐसे समय पर आया है जब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन मार्केट पर भी दबाव बढ़ रहा है. बढ़ती कंपोनेंट कीमत के चलते इंडस्ट्री में चिंता है कि आने वाले महीनों में अफोर्डेबिलिटी और मुश्किल हो सकती है.
कंपनी प्लान में मामूली डेटा बढ़ाकर Vi ने 39 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. ग्राहक अब वही वैलिडिटी और लगभग वही बेनिफिट्स लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करेंगे. आने वाले महीनों में और भी टैरिफ हाइक की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: OTT पर आ गईं साउथ की दो जबरदस्त मूवी, एक्शन के साथ कॉमेडी भरपूर, पता चल जाएगा फिल्मों का असली ‘बाप’ कौन!