SIM चालू रखने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप केवल 140 रुपये के रिचार्ज पर सिम चालू रख सकते हैं. यह प्लान खासतौर पर उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो बेसिक फोन में सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं. Vodafone Idea (Vi) आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आया है.
कंपनी ने Nokia बनाने वाली कंपनी HMD के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत, अगर आप नया फोन खरीदते हैं, तो आपको रिचार्ज पर भारी छूट मिलेगी. इतनी छूट कि साल भर में आपके फोन की कीमत लगभग वसूल हो जाएगी. आइए जानते हैं कि यह ऑफर क्या है और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
Vodafone Idea (Vi) ने HMD Mobile के साथ मिलकर अपना ‘सुपर सेवर ऑफर’ पेश किया है. यह ऑफर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो फीचर फोन (कीपैड वाले फोन) इस्तेमाल करते हैं. इस ऑफर के तहत, जो ग्राहक 24 दिसंबर, 2025 या उसके बाद HMD 100, HMD 101 या Nokia 105 Classic फोन खरीदते हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे. शर्त यह है कि सिम चालू होने के 30 दिनों के भीतर आपको 140 रुपये का पहला रिचार्ज करना होगा. ऐसा करने पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 एसएमएस मिलेंगे, वो भी पूरे 28 दिनों के लिए.
कंपनी का कहना है कि इस स्कीम का फायदा उठाने वाले ग्राहकों को 140 रुपये के रिचार्ज पर वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो आमतौर पर 199 रुपये वाले प्लान में मिलती हैं. इसका मतलब है कि हर रिचार्ज पर आप सीधे-सीधे 59 रुपये बचा रहे होंगे. यह फायदा पहले रिचार्ज की तारीख से अगले 12 महीनों तक मिलता रहेगा. अगर पूरे साल का हिसाब लगाएं, तो ग्राहक लगभग 800 रुपये बचा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो, 14 बार रिचार्ज कराने पर आपके फीचर फोन की कीमत लगभग वापस हो जाएगी.
यह ऑफर डिवाइस से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि आपको यह लाभ तभी तक मिलेगा जब तक आप अपना सिम उसी नए HMD या Nokia फोन में इस्तेमाल करेंगे. अगर आप सिम निकालकर किसी दूसरे मोबाइल में डालते हैं, तो ये अतिरिक्त फायदे (जैसे 28 दिन की वैलिडिटी और डेटा) अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे. जैसे ही आप सिम वापस उसी फोन में डालेंगे, सुविधाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. यह ऑफर प्रति डिवाइस और प्रति मोबाइल नंबर केवल एक बार ही लिया जा सकता है.
Vi-HMD सुपर सेवर ऑफर 14 जनवरी, 2026 से शुरू होकर 30 जून, 2026 तक उपलब्ध रहेगा. ग्राहक नया सिम लेने और इन फायदों का आनंद लेने के लिए Vi के रिटेल स्टोर्स या अधिकृत पार्टनर्स के पास जा सकते हैं. अगर कोई ग्राहक इन शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो उसे 140 रुपये के रिचार्ज पर केवल 15 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, जो कि बाजार में सामान्य प्लान है. लेकिन ऑफर के साथ, यही 140 रुपये आपको डबल वैलिडिटी और डेटा देता है.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका