वोडाफोन आईडिया यूज़र के लिए एक बढ़िया ऑफर पेश किया है। Vi ने अपने ग्राहकों को फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट देने का ऐलान किया है। Vi का यह प्लान बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night offer) है। इस ऑफर के तहत कम्पनी अपने प्रीपेड यूज़र्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना किसी फेयर यूसेज पॉलिसी FUP अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं। वोडाफोन के कुछ प्लांस को छोड़कर अधिकतर प्लांस में यह ऑफर मिल रहा है। वोडाफोन आईडिया के अलावा, कोई भी कम्पनी ऐसा ऑफर पेश नहीं करती है।
वोडाफोन-आईडिया की वेबसाइट के मुताबिक, 249 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये, 595 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 795 रुपये, 819 रुपये, 1197 रुपये, 2,399 रुपये और 2595 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night Offer) का लाभ मिलेगा। Vi के इस डाटा ऑफर में अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। इस बेनिफिट के लिए यूज़र्स को कोई और रकम नहीं देनी होगी। इस डाटा में कोई लिमिट नहीं मिलेगी। प्लान के मुताबिक, यूज़र्स को वीकेंड डाटा रोलओवर का भी लाभ मिलेगा।
Vi के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस में इस ऑफर के जुड़ने के साथ ही कम्पनी यूज़र्स को तीन खास ऑफर मिल रहे हैं। पहला डबल डाटा ऑफर है जिसके तहत कम्पनी कुछ रिचार्ज प्लान्स में दोगुना डाटा मिलता है। दूसरा ऑफर है वीकेंड डाटा रोलओवर जिसके तहत यूज़र्स वीकडेज़ में इस्तेमाल न किए गए डाटा को वीकेंड पर उपयोग कर सकते हैं। बात करें तीसरे ऑफर की तो इसमें अनलिमिटेड डाटा मिलने वाला है। इस ऑफर में यूज़र्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डाटा मिलेगा।
Note: रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वी यानी वोडाफोन आईडिया के अन्य प्लान्स के बारे में जानें यहाँ!