Vodafone Idea के 6 महीने वाले दो यूनिक प्लान, दोनों में अनलिमिटेड कॉलिंग, फिर कीमत में 300 रुपये का अंतर क्यों?

Updated on 30-Dec-2025

अगर आप Vi (वोडाफोन आइडिया) सिम इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय से किसी ऐसे लॉन्ग-वैलिडिटी रिचार्ज प्लान का इंतज़ार कर रहे हैं जो ज़्यादा महंगा न लगे, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। वोडाफोन आइडिया ने चुनिंदा प्रीपेड यूज़र्स के लिए दो नए वैल्यू-फोकस्ड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। ये प्लान सभी ग्राहकों को दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जिन यूज़र्स के अकाउंट में ये उपलब्ध हैं, उनके लिए यह रिचार्ज की बढ़ती कीमतों के बीच एक राहत भरा विकल्प साबित हो सकते हैं।

Vi का 859 रुपये वाला प्लान

Vi का 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिन्हें रोज़ाना मोबाइल डेटा की ज़रूरत होती है। इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है, इसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी शामिल है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी 180 दिनों की वैलिडिटी है, जो आज के समय में प्रीपेड सेगमेंट में कम ही देखने को मिलती है। कंपनी इस प्लान के साथ 5G एक्सेस का भी दावा कर रही है, हालांकि 5G की स्पीड और उपलब्धता आपके क्षेत्र में नेटवर्क कवरेज पर निर्भर करेगी। छह महीनों में मिलने वाला कुल डेटा उन यूज़र्स के लिए काफ़ी उपयोगी हो सकता है जो लगातार ब्राउज़िंग करते हैं, कभी-कभार वीडियो स्ट्रीम करते हैं या काम के लिए मोबाइल डेटा पर निर्भर रहते हैं।

Vi का 548 रुपये वाला प्लान

वहीं, Vi का 548 रुपये वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जिन्हें रोज़ाना डेटा की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन वे अपने नंबर को लंबे समय तक एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान में भी 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। डेटा की बात करें तो इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 7GB डेटा दिया जाता है, साथ ही 1,000 SMS की सुविधा भी शामिल है। यह प्लान खास तौर पर हल्के डेटा यूज़र्स, सीनियर सिटिज़न्स या उन लोगों के लिए परफेक्ट माना जा सकता है जो ज़्यादातर समय Wi-Fi पर निर्भर रहते हैं और मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सिर्फ ज़रूरत पड़ने पर करते हैं।

किसको मिल रहा फायदा

इन दोनों प्लान्स को देखकर साफ है कि Vi ने अलग-अलग तरह के यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए विकल्प पेश किए हैं। हालांकि, ये प्लान हैवी डेटा यूज़र्स के लिए परफेक्ट नहीं माने जा सकते, जो रोज़ाना कई GB डेटा इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, सबसे बड़ा पहलू इनकी सीमित उपलब्धता है। कंपनी फिलहाल इन्हें चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑफर कर रही है, संभव है कि यह यूज़र की लोकेशन या उपयोग के पैटर्न पर आधारित हो।

अगर आप Vi के ग्राहक हैं, तो Vi ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिचार्ज विकल्प ज़रूर चेक करें। हो सकता है कि इनमें से कोई लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान आपके लिए उपलब्ध हो, जो कम कीमत में लंबे समय तक रिचार्ज की टेंशन से राहत दे सके।

यह भी पढ़ें: WhatsApp बनाएगा 2026 को और भी ज्यादा खास.. पेश कर दिए एनिमेटेड फीचर और वीडियो कॉल वाले कई धमाकेदार फीचर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :