Vodafone Idea ने हाल ही में अपना नया Rs 251 का वर्क फ्रोम होम प्रीपेड प्लान पेश किया है और इसकी उपलब्धता कुछ ही सर्कल्स में सीमित रखी गई थी। अब कंपनी प्लान को सभी सर्कल में पेश कर रही है।
Rs 251 का प्रीपेड प्लान Bihar, Chennai, Gujarat, Haryana, Kerala, Tamil Nadu (Chennai छोड़कर), और UP ईस्ट में उपलब्ध था और अब इसे UP वेस्ट, Rajasthan, North East, Karnataka, Assam में उपलब्ध कर दिया गया है। प्रीपेड प्लान अब 23 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है जहां वोडाफोन आइडिया ऑपरेट करता है।
प्रीपेड प्लान बेनेफिट्स की बात करें तो इसकी अवधि 28 दिन है और यह कुल 50GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में कॉल या SMS का लाभ नहीं मिलता है। अगर आपका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो आप अपने नंबर को Rs 251 से रीचार्ज कर सकते हैं और अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया ने इससे पहले Rs 98 के रीचार्ज प्लान को रिवाइज़ किया था जिसमें अब डबल डाटा पेश किया जा रहा है। अब इस प्लान में 12GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिन है। याद दिला दें, Vodafone Idea पहले इस प्लान में केवल 6GB हाई स्पीड डाटा देता था और इसकी वैधता 28 दिन ही थी।
इससे पहले Vodafone Idea ने नया वैल्यू-एडेड प्रीपेड प्लान Rs 29 में उतारा था। Rs 29 के इस प्लान में Rs 20 का टॉकटाइम और 100MB डाटा मिलता है। इस प्लान की अवधि 14 दिन है। पैक में 2.5 पैसे प्रति मिनट की स्पेशल कॉल रेट भी मिलती है।
Vodafone के अधिक रीचार्ज प्लांस के बारे में यहां जानें।