Vodafone Idea 1849 Plan
भारत के तीसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह नया प्रीपेड प्लान 548 रुपये में आता है. यह कुछ ऐसा है जिसे एयरटेल पहले ही पेश कर चुका है. इस प्लान में बहुत ज्यादा डेटा नहीं मिलता, इसलिए दूसरे प्लान्स की तुलना में इसकी कीमत कम है, जबकि यह मीडियम टर्म वैलिडिटी के साथ आता है. आइए यहां इस प्लान और इसके लाभों पर एक नज़र डालते हैं.
वोडाफोन आइडिया का 548 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 7GB डेटा के साथ आता है. यह 7GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान के साथ कोई अतिरिक्त बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं. रोजमर्र्रा के खर्च की बात करें तो यह प्लान आपको लगभग 6.52 रुपये पड़ जाएगा.
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो प्राथमिक रूप से वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ एक प्रीपेड प्लान चाहते हैं. इस प्लान से उन लोगों का फायदा होगा जो डेटा पर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते. हालांकि, 7GB FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा कंज्यूम होने के बाद यूज़र्स टेल्को के डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं.
कंपनी के डेटा वाउचर्स केवल 22 रुपये से शुरू होते हैं, लेकिन यह केवल 1 दिन की बेहद सीमित वैलिडिटी के साथ आता है. अलग-अलग डेटा वाउचर्स अलग-अलग कीमत और वैलिडिटी के साथ आते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल ज्यादातर कम समय के लिए किया जाता है. कंपनी ने 548 रुपये वाला अपना नया प्लान ग्राहकों के लिए चुपके से जोड़ा है, और अब यह देश के लगभग हर टेलिकॉम सर्कल में उपलब्ध है.
कंपनी टेलिकॉम नेटवर्क्स में अब और अधिक निवेश कर रही है और आने वाले महीनों में ग्राहक अनुभव में भी सुधार लेकर आएगी. इस टेलिकॉम कंपनी के और भी कई प्लान्स मौजूद हैं जो ऐसे ही प्लान्स ऑफर करते हैं, जिनमें डेटा कम मिलता है, लेकिन वॉइस कॉलिंग और वैलिडिटी ज्यादा होती है. ये प्लान्स कम कीमत में यूज़र्स की SIM एक्टिव रखने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 37 मिनट की नई बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म, हंसा-हंसा कर फुला देगी पूरे परिवार का पेट, इस ओटीटी पर हुई रिलीज़