Vodadone Idea का 5G इंटरनेट इस समय Delhi NCR में 15 मई से मिलना शुरू हो जाने वाली है। कंपनी दिल्ली एनसीआर में 5G सेवा को लॉन्च करने की घोषणा 14 मई को ही कर दी है। अभी इस सेवा के दिल्ली में लॉन्च की घोषणा हुई है लेकिन आने वाले दिन यानि 15 मई से यह सेवा आप इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी देश के सभी शहरों में जल्द ही अपने 5G को पहुंचाना चाहती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Mumbai से शुरू करके Vodafone Idea अपने 5G Internet को चंडीगढ़ और पटना के अलावा अन्य कई शहरों तक पहुंचा चुकी है। हालांकि अब राजधानी का नंबर भी आ चुका है।
कंपनी ने अपनी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अगस्त 2025 तक कंपनी जिन भी 17 सर्कलों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है, उन सभी में सभी Vi ग्राहकों को Vodadone Idea का 5G इंटरनेट/सेवा मिलना शुरू हो जाने वाली है। इसका मतलब है कि कुछ समय में कंपनी देश के सभी हिस्सों में अपने 5G Network को देना शुरू कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें: 4000 रुपए के अंदर WhatsApp वाला फोन, ऑनलाइन पेमेंट भी होगी झटपट! आप कौन सा खरीदेंगे?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vi के Introductory 5G Offer के साथ ग्राहकों को 5G डिवाइस के साथ Unlimited 5G Data का लाभ दिया जाने वाला है। हालांकि, इसके लिए आपको 299 रुपये से शुरू होने वाले किसी एक प्लान को अपने सिम में नए रिचार्ज के तौर पर लेना होगा। इसके बाद आप Vi 5G को स्ट्रीमिंग, गेमिंग, Video Conference आदि के अलावा ज्यादा फास्ट डाउनलोड और Real Time Cloud Access भी मिलने वाला है।
दिल्ली में 5G देने के लिए Vodafone Idea ने Ericsson के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा Vi की ओर से AI Powered Self Organising Network (SON) भी डिप्लॉइ किया है। इसके अलावा Vi की ओर से 5G Non Standalone (NSA) ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से 4G से 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका उल्टा भी कर सकते हैं।
वीआई का 17 सर्किलों में 5जी रोलआउट तीन साल में नियोजित ₹55,000 करोड़ की पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) योजना का हिस्सा है। बेंगलुरु और मैसूर में भी कंपनी जल्द ही अपने इस नेटवर्क को उपलब्ध करा देने वाली है, जबकि बाकी बचे सर्कलों के अन्य प्रमुख बाजारों में रोलआउट शुरू हो चुका है। मुंबई में, 70% एलीजिबल यूजर्स पहले से ही वीआई की 5जी सेवाओं का अनुभव कर रहे हैं, और लगभग 20% डेटा ट्रैफिक 5जी नेटवर्क पर संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: गजब! मुड़ने वाले फ्लैगशिप फोन पर फ्लैट 20 हजार का कूपन डिस्काउंट, डील देखते ही खरीदने झपट पड़े लोग