Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन! Vodafone Idea की 5G सर्विस लॉन्च, मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

Updated on 18-Mar-2025

Vi 5G Launch: Jio-Airtel के बाद अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने 5G लॉन्च कर दिया है. 5G सर्विस को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया गया है. कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G ऑफर कर रही है. इस लॉन्च के साथ कंपनी Jio-Airtel को टक्कर देने की तैयारी कर ली है.

हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ मुंबई में लाइव है. लेकिन जल्द ही यह भारत के दूसरे हिस्सों में भी फैलेगी. Vi ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सभी पोस्टपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. यह पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है.

Vi के 5G FAQ सेक्शन के मुताबिक, यह सर्विस 4G से 30 गुना तेज स्पीड देने का दावा करती है. हालांकि, जैसा की ऊपर बताया गया है अभी यह सिर्फ मुंबई में उपलब्ध है. अगर आप मुंबई में हैं और Vi के प्रीपेड यूजर हैं तो आपके लिए अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल करने का मौका है. Vi के 5G अनलिमिटेड प्लान का फायदा आप 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर ले सकते हैं.

Vi ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 5G कवरेज एरिया में ₹299 से शुरू होने वाले सभी प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान्स में ये इंट्रोडक्टरी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर शामिल है. नीचे दिए गए प्लान्स के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

  • ₹299: 1GB/दिन – 28 दिन
  • ₹365: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero के साथ) – 28 दिन
  • ₹349: 1.5GB/दिन – 28 दिन
  • ₹479: 1GB/दिन – 48 दिन
  • ₹719: 1GB/दिन – 82 दिन
  • ₹3,599: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero के साथ) – 365 दिन
  • ₹3,699: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero, 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा) – 365 दिन
  • ₹3,799: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero, 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा) – 365 दिन
  • ₹3,499: 1.5GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero, Binge All Night, Vi Hero Unlimited, 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा) – 365 दिन
  • ₹859: 1.5GB/दिन (Binge All Night, Vi Hero Unlimited) – 84 दिन
  • ₹979: 2GB/दिन (Vi Super Hero) – 84 दिन
  • ₹579: 1.5GB/दिन (Binge All Night, Vi Hero) – 56 दिन
  • ₹795: 3GB/दिन (Vi Super Hero) – 56 दिन
  • ₹649: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 56 दिन
  • ₹449: 3GB/दिन (Vi Super Hero) – 28 दिन
  • ₹994: 2GB/दिन (Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 84 दिन
  • ₹1,749: 1.5GB/दिन (Binge All Night, Vi Hero Unlimited, 45 दिनों के लिए 20GB एक्स्ट्रा) – 180 दिन
  • ₹408: 2GB/दिन (Vi Super Hero) – 28 दिन
  • ₹407: 2GB/दिन (Vi Super Hero) – 28 दिन
  • ₹996: 2GB/दिन (Vi Super Hero) – 84 दिन
  • ₹1,599: 2.5GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 84 दिन
  • ₹799: 1.5GB/दिन (Vi Hero Unlimited, Binge All Night) – 77 दिन
  • ₹666: 1.5GB/दिन (Binge All Night, Vi Hero Unlimited) – 64 दिन
  • ₹997/₹998: 2GB/दिन (Vi Super Hero) – 84 दिन
  • ₹1,198: 2.5GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 28 दिन
  • ₹539: 4GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 28 दिन
  • ₹469: 2.5GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 28 दिन
  • ₹379: 2GB/दिन (Vi Super Hero, Vi Hero Unlimited) – 1 महीना

TelecomTalk ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि Bharti Airtel और Reliance Jio में यूजर्स को 5G पाने के लिए 2GB डेली डेटा प्लान्स रिचार्ज करने पड़ते हैं. इस तरह की ही स्ट्रैटेजी पर अब Vi चल रहा है. Vi के पोस्टपेड यूजर्स को भी अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. टेलिकॉम ने ₹451 से शुरू होने वाले सभी पोस्टपेड प्लान्स में 5G बंडल किया है.

Vi ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि मुंबई में सबसे पहले 5G लॉन्च होगा. मुंबई के बाद, अप्रैल 2025 में Vi अपनी 5G नेटवर्क की मौजूदगी को बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली और पटना जैसे शहरों तक बढ़ाएगा. Vi इन सभी शहरों में 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर) का इस्तेमाल कर रहा है.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :