jio and vodafone idea recharge plans offer 50GB extra data with these Plans
भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea Limited (VIL) अब अपने 4G बुनियादी ढांचे को बेहतर कर रहा है और देशभर में 5G भी डिप्लॉय कर रहा है। इस टेलिकॉम कंपनी के पास देश के सबसे अच्छे फैमिली प्लांस में से एक है। अगर आप एक फैमिली के लिए किसी भी भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर के एक मोबाइल प्लान की तलाश में हैं, तो आपको एक पोस्टपेड प्लान के साथ जाना होगा।
ऐसा कोई भी प्रीपेड प्लान मौजूद नहीं है जो मामूली कीमत में फैमिली के लिए अतिरिक्त SIM कार्ड्स ऑफर करता हो। Vi के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 1401 रुपए में आता है। इस टेल्को के पास दो और फैमिली पोस्टपेड प्लांस भी हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं। उन दोनों प्लांस की कीमतें 1201 रुपए और 701 रुपए हैं। हालांकि, 1401 रुपए वाला प्लान सब में से बेस्ट है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा बेनेफिट शामिल हैं। लेकिन हां, हम जानते हैं कि यह सबसे ज्यादा महंगा भी है।
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? स्प्लिट या विंडों, कौन सा रहेगा आपके घर के लिए बेस्ट? डिटेल में जानिए
वोडाफोन आइडिया का 1401 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 140GB डेटा, अनलिमिटेड नाइट डेटा (दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक), और 200GB डेटा रोलओवर के साथ आता है। इसमें हर महीने 3000 SMS के साथ-साथ अतिरिक्त बेनेफिट्स जैसे कि 6 महीनों के लिए Vi Games, Vi Movies & TV, Amazon Prime और एक साल के लिए JioHotstar, SonyLIV भी शामिल है।
इसके अलावा, दो तिमाही कूपनों के साथ एक साल का SwiggyOne एक्सेस, एक साल का EaseMyTrip एक्सेस और एक साल की Norton Mobile Security भी दी जाती है। इस प्लान के तहत यूजर्स 5 सिम कार्ड्स ले सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी यूजर्स के बीच शेयर करने के लिए 25GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर करती है।
ध्यान दें कि बिल में फाइनल प्राइस में GST भी शामिल होगा। यह तो साफ है कि यह प्लान देश में हर किसी के लिए नहीं बना है। भले ही इसे हर महीने 5 लोग इस्तेमाल कर सकते हों, लेकिन फिर भी यह बहुत ही महंगा है, और GST के साथ और भी महंगा हो जाएगा। यह कंपनी अभी मुंबई में इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G भी ऑफर कर रही है। जहां भी 5G लॉन्च होगा, यूजर्स को इस तरह के प्लांस के साथ वह बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक ऐड-ऑन के तौर पर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले CMF Phone 2 Pro का इंडिया प्राइस लीक, फुल लुक भी आया सामने, इस दिन लेगा एंट्री