Vodafone Idea Brings New 180 Days Recharge Plan with Calls and Data benefits
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL), जो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अपने यूज़र्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी अब 4999 रुपये का रिचार्ज सिर्फ 1 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है. Vi ने अपने ऑनलाइन क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म Vi Games पर Galaxy Shooters का Freedom Fest Edition लॉन्च किया है. यह स्पेशल एडिशन फेस्ट ग्राहकों के लिए 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा.
इस फेस्ट में यूज़र्स को शानदार रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:
कंपनी ने कहा है कि विजेताओं की घोषणा Vi App पर की जाएगी और साथ ही उन्हें SMS के जरिए लिंक भी भेजा जाएगा, जिससे वे अपने रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकेंगे.
Vi Games पर यूज़र्स के लिए एक्शन, आर्केड, पज़ल और स्ट्रैटेजी जैसे अलग-अलग जॉनर्स के कई कैजुअल और प्रीमियम गेम्स उपलब्ध हैं. Galaxy Shooters Freedom Fest के जरिए Vi लगातार अपने ग्राहकों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें इनोवेटिव कंटेंट और रिवॉर्डिंग एक्सपीरियंस देने का प्रयास कर रही है.
इसके अलावा वोडाफोन आइडिया की ओर से ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी है कि इस कंपनी ने अपने 249 रुपए वाले प्लान को ऑफर करना जारी रखा है. Jio और Airtel के उन ग्राहकों के लिए 249 रुपए वाला प्लान एक डीसेंट ऑप्शन था जो वैलिडिटी और डेटा का बैलेंस चाहते हैं. लेकिन अब इन दोनों ने अपने इन प्लान्स को बंद कर दिया है.
ऐसे में यह देखना अच्छा है कि वोडाफोन आइडिया मामले में जियो-एयरटेल के नक़्शे कदम पर नहीं चला है. Vi के 249 रुपए वाले प्लान में 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसकी सर्विस वैलिडिटी 24 दिन है.
यह भी पढ़ें: 8.7 IMDb रेटिंग वाली वो फाडू सीरीज, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार