6 महीने वाला सस्ता Vi प्लान, बिना रुके दबाकर करें कॉलिंग, डेटा-SMS का भी मिलता है फायदा, कीमत बस इतनी

Updated on 11-Nov-2025

अगर आप Vodafone-Idea (Vi) के यूजर हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. Vi ने ऐसा किफायती प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को पूरे छह महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की खासियत यह है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको अगले छह महीनों तक किसी भी रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही, इसमें बेसिक डेटा और फ्री SMS का लाभ भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं Vi के इस 6 महीने वाले कॉलिंग प्लान की पूरी डिटेल्स.

Vi का 6 महीनों वाला कॉलिंग प्लान

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड पोर्टफोलियो में मंथली से लेकर एनुअल वैलिडिटी वाले कई प्लान मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है यह 6 महीने वाला प्लान, जिसे खास तौर पर सिर्फ कॉलिंग की जरूरत रखने वाले यूजर्स के लिए तैयार किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा दी जाती है. हालांकि, कंपनी इसमें थोड़ा बहुत डेटा भी ऑफर करती है ताकि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सके.

इस प्लान के बेनिफिट्स

Vi के 6 महीने वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके अलावा, यूजर्स को लोकल और STD नंबरों पर भेजने के लिए 1800 SMS फ्री दिए जाते हैं. फ्री लिमिट पूरी होने के बाद हर SMS पर 1 रुपये से 1.5 रुपये तक का चार्ज लागू होगा. साथ ही, कंपनी इस प्लान में 15GB डेटा भी ऑफर कर रही है. यानी एक ही रिचार्ज में आपको कॉलिंग, SMS और डेटा तीनों सुविधाएं मिलेंगी.

Vi के 6 महीने वाले प्लान की कीमत

इस प्लान की कीमत 1149 रुपये है. अगर इसकी तुलना रोजाना खर्च से करें, तो यह करीब 6 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पड़ता है. इस कीमत में यूजर्स को पूरे 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 15GB डेटा और 1800 SMS शामिल हैं.

इस प्लान में किसी भी तरह की डेली डेटा लिमिट नहीं रखी गई है. यूजर्स को कुल 15GB डेटा दिया जाता है, जिसे वे अपनी सुविधा अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको अधिक डेटा की आवश्यकता महसूस होती है, तो आप इस प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा पैक भी रिचार्ज कर सकते हैं.

यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते और लंबे समय तक सिर्फ कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 20 करोड़ के बजट में छापे 200 करोड़, ये भूतिया फिल्म देख कांप जाएगी आत्मा, IMDb ने भी दी धांसू रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :