Vodafone idea 5G launch
Vodafone Idea की ओर से अपने 5G लॉन्च के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने नए 23 शहरों में इस सेवा को बढ़ा भी दिया है। इसका मतलब है कि अब इन 23 शहरों में भी Vodafone Idea 5G सेवा मिलना शुरू हो गई है। अभी के लिए कंपनी अपने जरूरी सर्कलों में इस सेवा का विस्तार कर रहा है। आइए जानते है कि आखिर किन किन जगहों पर Vodafone Idea की 5G सेवा मिलना शुरू हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता देते हैं कि वोडाफ़ोन आइडिया की यह सेवा अब अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोचिकोड़, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नाशिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वड़ोदरा और वाईजेग आदि में अब मिल रही है।
अभी हाल ही में Vodafone Idea की ओर से सबसे पहले मुंबई और इसके बाद दिल्ली में अपनी 5G सेवा को शुरू करने के बाद इसे NCR, Bengaluru, Chandigarh और पटना में शुरू कर चुका है। अब इन सभी शहरों में Vi 5G बड़ी ही आसानी से ग्राहकों को मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने अपना एक इन्ट्रोडक्टरी अनलिमिटेड 5G Plan भी पेश किया है, जिसकी शुरुआत 299 रुपये से होती है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vi के Introductory 5G Offer के साथ ग्राहकों को 5G डिवाइस के साथ Unlimited 5G Data का लाभ दिया जाने वाला है। हालांकि, इसके लिए आपको 299 रुपये से शुरू होने वाले किसी एक प्लान को अपने सिम में नए रिचार्ज के तौर पर लेना होगा। इसके बाद आप Vi 5G को स्ट्रीमिंग, गेमिंग, Video Conference आदि के अलावा ज्यादा फास्ट डाउनलोड और Real Time Cloud Access भी मिलने वाला है।
दिल्ली में 5G देने के लिए Vodafone Idea ने Ericsson के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा Vi की ओर से AI Powered Self Organising Network (SON) भी डिप्लॉइ किया है। इसके अलावा Vi की ओर से 5G Non Standalone (NSA) ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से 4G से 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका उल्टा भी कर सकते हैं।
वीआई का 17 सर्किलों में 5जी रोलआउट तीन साल में नियोजित ₹55,000 करोड़ की पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) योजना का हिस्सा है। बेंगलुरु और मैसूर में भी कंपनी जल्द ही अपने इस नेटवर्क को उपलब्ध करा देने वाली है, जबकि बाकी बचे सर्कलों के अन्य प्रमुख बाजारों में रोलआउट शुरू हो चुका है। मुंबई में, 70% एलीजिबल यूजर्स पहले से ही वीआई की 5जी सेवाओं का अनुभव कर रहे हैं, और लगभग 20% डेटा ट्रैफिक 5जी नेटवर्क पर संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: चोरों की अब खैर नहीं! Samsung नए अपडेट में लाया गजब सिस्टम, हर मिनट सेफ रहेगा मोबाइल