Vodafone Idea
Vodafone Idea Limited (Vi), भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। Jio और Airtel के बाद इसी कंपनी का नाम आता है हालांकि, यह BSNL से कुछ ऊपर माना जा सकता है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नए प्लान को पेश कर दिया है। यह ऐसा दमदार Vi प्रीपेड प्लान है कि यूजर्स इसकी कीमत औयर बेनेफिट देख बावले हो चुके हैं, इसके अलावा Jio को भी इस प्लान से कड़ी टक्कर मिल रही है। Vi का नया प्लान 548 रुपये के प्राइस में आता है, इसके अलावा इस फोन में आपको इस प्राइस में लंबे समय के लिए वैलिडीटी और बहुत से दमदार बेनेफिट दिए जा रहे हैं।
प्लान के बेनेफिट आदि को देखा जाए तो इन्हें देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो कम प्राइस में लंबी वैलिडीटी वाला प्लान खोजते हैं, हालांकि, इसके साथ इन इन यूजर्स की प्राथमिकता डेटा नहीं होती है, यह कॉलिंग आदि के लिए भी बेस्ट है। एयरटेल इससे पहले ऐसा प्लान उपलब्ध करा चुका है, और अब Vi ने भी इसी तरह का ऑप्शन अपने रिचार्ज लाइनअप में ऐड कर लिया है, इसका मतलब है कि जियो को यह प्लान कड़ी टक्कर दे रहा है।
Vi का 548 रुपये का रिचार्ज प्लान, एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान के तौर पर जाना जाता है, इसमें ग्राहकों को तीन महीने यानि 84 दिनों की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा यह प्लान आपको इतने ही दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ भी प्रदान करता है, इस प्लान में डेली 100 SMS भी दिए जा रहे हैं, इसके साथ ही प्लान को कंपनी ने कुल 7GB डेटा के पेश किया है। आपको एक चीज को ध्यान रखना है कि इस प्लान में मिलने वाला 7GB डेटा पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। डेटा पर कोई लिमिट नहीं है, इसे आप पहले दिन ही खर्च कर सकते हैं या आप इसे थोड़ा थोड़ा करके 84 दिन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस Vi Plan पर होने वाला एक दिन के खर्च की बात करें तो यह लगभग लगभग 6 रुपये के आसपास के खर्च पर मिल जाता है। हालांकि, इस प्राइस में आपको OTT के अलावा अन्य कोई भी बेनेफिट नहीं मिलता है। हालांकि, प्लान में डेली 6 रुपये से कुछ ज्यादा के खर्च पर आपको जितनी चाहिए उतनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS मिलते हैं, जो आपके इंटरनेट की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, इसके अलावा प्लान में इसी प्राइस में 7GB कुल डेटा भी दिया जा रहा है, जिसे आप अपनी मर्जी से जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन हो सकता है, जो मुख्य तौर पर केवल और केवल वॉइस कॉलिंग पर निर्भर रहते हैं और मोबाइल डेटा का बेहद कम इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर ग्राहक दिए गए 7GB डेटा को पूरी तरह से खर्च कर लेते हैं तो इसके बाद वह अगर चाहे तो इंटरनेट डेटा के लिए अलावा से रिचार्ज प्लांस ले सकते हैं, आप Vi की ओर से 22 रुपये की कीमत से शुरू होने वाले डेटा वाउचर खरीद सकते हैं, ये रिचार्ज प्लान आमतौर पर एक दिन की वैलिडीटी से आपके प्लान की वैलिडीटी से लैस हो सकते हैं।
Vi ने अपने इस प्लान को लॉन्च करने के लिए कोई ज्यादा बड़ा ऐलान नहीं किया है, Vi ने Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने पोर्टफोलियो में इस प्लान को चुपचाप ही जोड़ लिया है। अगर आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप देश के किसी भी Vi सर्कल में क्यों न रहते हों, आपको यह प्लान आसानी से मिल जाने वाला है, आप इसके रिचार्ज के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, कंपनी के आधिकारिक ऐप या किसी अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म से इसे रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान लंबे समय तक ऐक्टिव रहने के साथ साथ आपको तगड़े बेनेफिट देता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro VS OnePlus 15: देखें दो धुरंधरों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट