Vodafone Idea Brings New 180 Days Recharge Plan with Calls and Data benefits
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए खास रिचार्ज ऑफर्स पेश किए हैं. हालांकि, इन ऑफर्स के लिए यूज़र कैसे एलिजिबल बनते हैं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. जिन लोगों के पास वोडाफोन आइडिया का नंबर है उनमें से कुछ को ही यह ऑफर दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये ऑफर्स Vi ऐप पर दिख रहे हैं और सर्कल स्पेसिफिक हो सकते हैं. फिलहाल, कंपनी ने इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
इस स्पेशल ऑफर के तहत एक प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है, वहीं दूसरे प्लान में अतिरिक्त डेटा का फायदा दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:
Vi का 199 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 2GB डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के साथ आता है. अब इस स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान के साथ हर दिन 1GB अतिरिक्त डेटा दे रही है. यानी अब इस प्लान में कुल मिलाकर 30GB डेटा मिल रहा है.
Vi का 179 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 1GB डेटा और 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन ऑफर के तहत अब यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिल रहे हैं. यानी वैलिडिटी में 4 दिन का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है.
179 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलना आज के समय में एक बेहतरीन ऑफर है. यह वही कीमत है जो टैरिफ हाइक से पहले आमतौर पर लोग चुकाया करते थे. ऐसे में अगर आप 179 रुपए में 28 दिनों की सर्विस पा सकते हैं, तो यह मौका कई लोग छोड़ना नहीं चाहेंगे.
Vi मौजूदा यूज़र्स को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है और ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर्स के ज़रिए उन्हें आकर्षित कर रहा है. कंपनी मोबाइल ऐप के ज़रिए कुछ रिचार्ज प्लान्स पर छूट भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ नया Aadhaar ऐप, अब कहीं नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी, सीधा फेस से होगा वेरिफिकेशन