Vodafone Idea (Vi) ने बुधवार को अमेरिका की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी कंपनी AST SpaceMobile के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत भारत के उन क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने की योजना है, जहां अब तक नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। AST SpaceMobile दुनिया का पहला और एकमात्र ऐसा सैटेलाइट आधारित सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बना रही है, जो सीधे सामान्य स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकेगा।
Vi की ओर से जारी बयान में कहा गया, “Vi और AST SpaceMobile ने मिलकर भारत के दूर-दराज क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को विस्तार देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की है। AST SpaceMobile ने इतिहास रचते हुए पहली बार एक सामान्य मोबाइल फोन से स्पेस से वॉयस और वीडियो कॉल करने में सफलता हासिल की है, जो इसकी उन्नत तकनीक की वास्तविक उपयोगिता को दर्शाता है।”
हालांकि, कंपनी ने सेवा शुरू होने की तारीख का अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन Vi के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि जैसे ही कोई महत्वपूर्ण प्रगति होगी, कंपनी जानकारी साझा करेगी।
AST SpaceMobile पहले ही कई ऐतिहासिक तकनीकी उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। अप्रैल 2023 में कंपनी ने पहली बार स्पेस से एक अनमॉडिफाइड फोन पर वॉयस कॉल किया था। जून 2023 में 10 Mbps से अधिक की 4G डाउनलोड स्पीड दी और सितंबर 2023 में पहली बार 5G वॉयस कॉल भी सफलतापूर्वक की।
बयान में बताया गया कि यह सहयोग Vi के राष्ट्रीय नेटवर्क और AST SpaceMobile की सैटेलाइट तकनीक को जोड़कर ऐसा प्लेटफॉर्म बनाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को किसी विशेष डिवाइस या सॉफ्टवेयर के बिना सीधे 4G और 5G सेवाएं उनके सामान्य स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
Vi और AST मिलकर एक स्पेस-बेस्ड सेल्युलर ब्रॉडबैंड ईकोसिस्टम का निर्माण करेंगे, जिसमें वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, डेटा स्ट्रीमिंग और इंटरनेट एक्सेस की सेवाएं दी जाएंगी। AST इस सिस्टम के लिए सैटेलाइट डिजाइन, निर्माण और मैनेजमेंट करेगी, जबकि Vi जमीनी नेटवर्क इंटीग्रेशन, स्पेक्ट्रम और भारतीय बाजार में सेवा पहुंच सुनिश्चित करेगा।
कंपनियां उपभोक्ता, एंटरप्राइज और IoT जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए व्यावसायिक सेवाएं विकसित करने पर भी काम करेंगी।
Vi की यह साझेदारी तब आई है जब उसकी टक्कर वाले Reliance Jio और Bharti Airtel पहले ही SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक के साथ समझौता कर चुके हैं। हाल ही में स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने के लिए टेलीकॉम विभाग से लाइसेंस भी मिल चुका है।
Vi और AST SpaceMobile की यह साझेदारी भारत में डिजिटल समावेशन की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे उन क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पहुंच सकेंगी, जहां अब तक केवल सपनों में ही नेटवर्क पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: हर महीने कट रहे पैसे? UPI AutoPay Mandate को हटाना है बेहद आसान, चंद सेकंड में हो जाएगा काम